This actress got a big setback, the debut film was canned before

इस एक्ट्रेस को लगा बड़ा झटका, बनने से पहले ही डिब्बाबंद हुई डेब्यू फिल्म, करण जौहर कर रहे थे प्रोड्यूस

This actress got a big setback, the debut film was canned before it was made, Karan Johar was producing

Edited By :  
Modified Date: December 3, 2022 / 06:28 PM IST
,
Published Date: December 3, 2022 6:28 pm IST

Shanaya kapoor the debut film was cancelled मुंबई ; बॉलीवुड एक्टर संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही है ।अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर शनाया काफी खुश है क्योकि उनकी पहली फिल्म जल्द ही सिनेमा घरो में रिलीज़ होने जा रही थी । लेकिन मिली जानकारी के अनुसार फिल्म बेधड़क इस साल नहीं होगी रिलीज़, कुछ करणो की वजह से इस फिल्म को अभी रिलीज करने के लिए पोस्टपोन कर दिया गया है हालांकि यह खबर फैंस के लिए एक बड़ा झटका जरूर है । मेकर्स ने बेधड़क से शनाया कपूर का फर्स्ट लुक का पोस्टर भी शेयर कर दिया है। जिसे देखकर फैंस इस फिल्म के रिलीज़ का बेसबरी से इंतज़ार कर रहे थे।

यह भी पढ़े;कॉलजों में ​फीस जमा करने के लिए आज लास्ट डेट, अब तक 3 लाख से अधिक स्टूडेंट ने लिया एडमिशन

रिलीज से पहले फिल्म हुई पोस्टपोन

Shanaya kapoor the debut film was cancelled: इस  फिल्म को लेकर  कारण  जोहर ने एक इंटरव्यू के दौरान ऐलान किया था की शनाया कपूर को वह जल्द ही अपने अपकमिंग फिल्म बेधड़क में लॉन्च करेंगे ।इस फिल्म को शशांक खेतान डायरेक्ट करने जा रहे हैं। इस फिल्म में शनाया कपूर के साथ लक्ष्य लालवानी और गुर फतेह पीरजादा एक साथ स्क्रीन शेयर  करते हुए नजर आएंगे। फ़िलहाल यह फिल्म अभी पोस्टपोन कर दी गई है लेकिन अनुमान लगया जा रह है की यह फिल्म जल्द ही  सिनेमा घरो में रिलीज होगी।

 
Flowers