sofia vergara: हॉलीवुड के टॉप टीवी शोज में से एक ‘मॉडर्न फैमिली’ में ग्लोरिया का किरदार निभा चुकीं एक्ट्रेस सोफिया वेरगारा चर्चा में हैं। उन्होंने अपने तलाक की असली वजह का खुलासा कर दिया है । सोफिया वेरगारा ने अपने दूसरे पति Joe Manganiello से 2023 में तलाक का ऐलान किया था। दोनों की शादी 7 साल चली। उनका अलग होना सभी के लिए शॉकिंग था। इस तलाक की असली वजह अभी तक बाहर नहीं आई थी। लेकिन अब सोफिया ने एक इंटरव्यू में इसका खुलासा कर दिया है। उन्होंने कहा कि वो एक बूढ़ी मां नहीं बनना चाहती थीं।
सोफिया के पास अपने पहले पति Joe Gonzalez से एक बेटा है। 18 साल की उम्र में सोफिया ने जो से शादी की थी, इस शादी से उन्हें बेटा Manolo Gonzalez Vergara हुआ था, जो अब 32 साल का हो चुका है।
Joe Manganiello से तलाक को लेकर सोफिया वेरगारा ने कहा, ‘मेरा अपने दूसरे पति से कुछ वक्त पहले ही तलाक हुआ है। मेरा उनके साथ 10 साल का रिश्ता रहा। ‘ ‘मेरी शादी इसलिए टूटी, क्योंकि मेरे पति उम्र में मुझसे छोटे थे। वो बच्चे चाहते थे और मैं बूढ़ी मां नहीं बनना चाहती। मुझे लगता है ये बच्चे के साथ सही नहीं होगा। ऐसा करने वाले की इज्जत मैं करती हूं, लेकिन ये मेरे लिए नहीं है।’
एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘मैंने 19 साल की उम्र में बेटे को जन्म दिया था। वो अब 32 का हो गया है। मैं दादी बनने को तैयार हूं, मां नहीं। तो अगर प्यार मेरी जिंदगी में आता है, तो उसे बच्चों के साथ आना होगा। ‘ ‘मैं लगभग मेनोपॉज में पहुंच चुकी हूं। ये चीजों का नेचुरल ढंग है। जब मेरा बेटा बाप बनेगा तो मैं उसके बच्चे का ख्याल कुछ रखूंगी और फिर उसे वापस देकर अपनी जिंदगी में आगे बढ़ूंगी। यही मुझे करना है। ‘
सोफिया वेरगारा और Joe Manganiello की मुलाकात साल 2014 में हुई थी। 6 महीने डेट करने के बाद दोनों ने सगाई कर ली थी। 2015 में उनकी शादी हुई और 2023 में उन्होंने तलाक का ऐलान कर दिया था।
read more: PM Modi Bulandshahr Tour : पीएम मोदी का बुलंदशहर दौरा कल, करेंगे 19,100 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन
read more: Earthquake: भूकंप से फिर कांप उठी धरती, डरकर घरों से बाहर भागे लोग, जानें कितनी रही तीव्रता?
Bigg Boss 18 Grand Finale Date : इस दिन होगा…
11 hours ago