This actress became pregnant after one night stand, then took a shocking

वन नाइट स्टैंड के बाद प्रेग्नेंट हो गई थीं ये एक्ट्रेस, उसके बाद उठाया चौंकाने वाला कदम , जानिए कौन है वो अदाकारा

This actress became pregnant after one night stand, then took a shocking step : वन नाइट स्टैंड के बाद प्रेग्नेंट हो गई थीं ये एक्ट्रेस

Edited By :  
Modified Date: December 3, 2022 / 06:52 PM IST
,
Published Date: December 3, 2022 6:52 pm IST

मुंबई। कुब्रा सैत बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा है, सेक्रेड गेम्स में उनके कूकू वाले किरदार को कौन भूल सकता है। रील लाइफ में बेहद हॉट दिखने वाली कुब्रा रियल लाइफ में भी बेहद बोल्ड और बिंदास हैं। एक्ट्रेस ने बगैर शादी किए एक शख्स के साथ संबंध बनाए और प्रेग्नेंट होने पर गर्भपात करा लिया। ये बात हम नहीं कुब्रा सैत खुद कह रही है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां Click करें*<<

Read more :  WhatsApp ने बैन किए 19 लाख से ज्यादा अकाउंट्स, क्या आप भी करते हैं ये काम? 

कुब्रा ने अपनी बुक के एक चैप्टर ‘आई वास नॉट रेडी टू बी अ मदर’ में बताया कि 2013 में वो छुट्टियां मनाने अंडमान गई थीं। एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि वो एक रात स्कूबा डाइविंग के लिए गईं, जिसके बाद उन्होंने ज्यादा ड्रिंक करने के बाद अपने एक दोस्त के साथ इंटिमेट हुई थीं। कुछ दिनों बाद पीरियड्स मिस होने के बाद उन्होंने प्रेग्नेंसी टेस्ट करवाया जो कि पॉजिटिव आया।

Read more :   बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी आदित्य रॉय कपूर की Rashtra Kavach Om , पहले ही दिन हुई सुपर फ्लॉप

एक्ट्रेस ने लिखा, “एक हफ्ते बाद मैंने अबॉर्शन कराने का डिसाइट किया। मैं इसके लिए तैयार नहीं थी। मैंने अपनी लाइफ बिलकुल भी ऐसी नहीं सोची थी।

और भी है बड़ी खबरें…

 
Flowers