मुंबई । तमिल सुपरस्टार धनुष इन दिनों अपनी अपकमिंग पैन इंडिया फिल्म कैप्टन मिलर के शूटिंग में बिजी है। फिल्म के मेकर्स ने कैप्टन मिलर का glimpse video शेयर किया है। जिसमें कैप्टन मिलर के भव्य सेट को दिखाया गया है। वीडियों के अंत में धनुष को भी दिखाया गया है। वे लंबे बाल और दाढ़ी में नजर आ रहे है। कैप्टन मिलर के जरिए धनुष पहली बार अपनी फिल्म को पैन इंडिया लेवल में रिलीज करेंगे।
Captain Miller 😎 A glimpse https://t.co/QuDJOUthyQ
— Dhanush (@dhanushkraja) January 22, 2023