These actors rocked the box office साल 2023 बुजुर्ग एक्टर्स के नाम रहने वाला है। इस साल 72 साल के रजनीकांत की फिल्म जेलर, 65 साल के सनी देओल की गदर-2 और 55 साल के अक्षय कुमार की ओएमजी-2 बॉक्स ऑफिस में तहलका मचा रही है और साथ ही फिल्म में ने 641 करोड़ का कलेक्शन भी कर चुकी है। बता दें कि इससे पहले शाहरूख खान की फिल्म पठान ने 543 करोड़ की कमाई की थी। अब 57 साल के शाहरूख का आगामी फिल्म जवान 7 नवंबर को रिलीजा होने जा रही है तो वहीं उनकी दूसरी फिल्म डंकी अगले महिने 22 सितंबर को आने वाली है। तो वहीं बॉलीवुड के भाईजान की फिल्म टाइगर-3 10 नवंबर को दिवाली के मौके पर आने वाली है।
58 साल के सलमान खान को बॉक्स ऑफिस का टाइगर कहा जाता है। पॉपुलैरिटी और कमाई के मामले में सलमान खान आज के यंग जनरेशन स्टार से कई ज्यादा आगे है। बता दें कि भाईजान की लगभग 38.5 करोड़ मिलियन की कमाई है।
पहली बार सनी टॉप 20 में
एक साल में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म के टॉप-20 में पहली सनी देओल का नाम शामिल हुआ है। वहीं एक साल में सर्वाधिक कलेक्शन के मामले में अक्षय पहले नंबर पर है। 2019 में आई उनकी 4 फिल्मों ने 757 करोड़ की कमाई की थी। बता दें कि सनी देओल की गदर-2 ने 305 करोड़ रू. जुटाने के साथ सनी पहली बार इस सूची में 18 वें नंबर पर है।
एडल्ट फिल्मों में ओएमजी-2 टॉप 5 में
These actors rocked the box office अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी-2 ने करीब 91 करोड़ की कमाई कर एडल्ट फिल्मों में टॉप-5 पर आ गई है। इससे पहले कबीर सिंह ने 278 करोड़ की कमाई कर के टॉप-5 में जगह बनाई थी इसके बाद कश्मीर फाइल्स 253 करोड़ के साथ दूसरे नंबर पर थी।
Saif Ali Khan Attack News: सैफ अली खान पर हुए…
6 hours ago