Horror Films Released in 2024 August: अगस्त महीने में रिलीज होने वाली है हॉलीवुड की बेहद डरावनी फिल्में, अच्छे-अच्छों के छूटेंगे पसीने |Horror Films Released in 2024 August

Horror Films Released in 2024 August: अगस्त महीने में रिलीज होने वाली है हॉलीवुड की बेहद डरावनी फिल्में, अच्छे-अच्छों के छूटेंगे पसीने

Horror Films Released in 2024 August: अगस्त महीने में रिलीज होने वाली है हॉलीवुड की बेहद डरावनी फिल्में, अच्छे-अच्छों के छूटेंगे पसीने

Edited By :  
Modified Date: August 1, 2024 / 02:42 PM IST
,
Published Date: August 1, 2024 2:41 pm IST

Horror Films Released in 2024 August: अगर आप भी हॉरर फिल्मों के शौकीन हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। अगस्त महीने के साथ ही इस साल आने वाले महीनों में कुछ ऐसी हॉरर फिल्में आने वाली है जो अच्छे-अच्छों के पसीने छुटा देगी। बॉलीवुड की हॉरर फिल्मों में थोड़ा कॉमेडी और रोमांस का तड़का भी देखने को मिल जाता है। लेकिन, अगर आप  कोर हॉरर फिल्में देखना पसंद है तो हॉलीवुड फिल्मों का सहारा ले सकते हैं। इन फिल्मों की स्टोरी देखने के लिए आपको हिम्मत जुटाने की जरुरत पड़ेगी। तो चलिए जानते हैं इस महीने और साल के अंत तक कौन-कौन सी फिल्में रिलीज होगी..

Read More: Paris Olympics 2024: भारत की झोली में आया एक और मेडल, स्वप्निल कुसाले ने कांस्य पदक जीत पेरिस ओलंपिक में रचा इतिहास 

स्पीक नो ईविल

साल 2022 में आई सुपरहिट हॉरर फिल्म Speak No Evil  का सीक्वल 9 अगस्त को रिलीज होगा। फिल्म की कहानी एक ऐसे परिवार के बारे में है जिसका वैकेशन उनके लिए एक भयानक हकीकत बन जाता है।

Trap

ट्रैप नाम से पहले भी कई फिल्में आ चुकी हैं। लेकिन, अगस्त के पहले हफ्ते में रिलीज होने वाली यह साइकोलॉजिकल थ्रिलर आपका दिमाग हिला देने के लिए काफी होगी।

Read More: Paris Olympics 2024: जज्बे को सलाम…पेरिस ओलंप‍िक खेलने उतरी 7 महीने की प्रेग्नेंट महिला, तलवारबाजी में दिखाया दम 

टैरिफायर 3

आर्ट द क्लॉन फिर लौट आया है। फिल्म के पिछले दोनों पार्ट हिट रहे हैं और अब फिर एक बार आपके क्रिसमस को डर की लहर में लपेटने फिल्म Terrifier आ रही है। यह फिल्म अक्टूबर में रिलीज होगी।

स्माइल पार्ट -2

साल 2022 में आई फिल्म ‘स्माइल’ काफी सुपरहिट हुई थी। इस फिल्म की कहानी वहीं से शुरू होगी जहां पिछली खत्म हुई थी। पैरामाउंट ने 2022 की हिट हॉरर फ़िल्म “स्माइल 2” का पहला ट्रेलर रिलीज कर दिया है। 18 अक्टूबर को रिलीज होने वाली इस सीक्वल में, एक पॉप स्टार (नाओमी स्कॉट) एक दुष्ट अभिशाप से पागल हो जाती है, जो पीड़ितों को एक खौफनाक मुस्कान के रूप में ले जाती है। पहली “स्माइल” के लेखक और निर्देशक पार्कर फिन, अभिनेता काइल गैलनर के साथ वापस आ रहे हैं, जिन्होंने पुलिस अधिकारी जोएल की भूमिका निभाई थी। फ़िल्म सीरीज़ एक दुष्ट, निर्दयी दानव की कहानी है जो अपने पीड़ितों को आत्महत्या के लिए प्रेरित करता है, क्योंकि वे अपने चेहरों पर भयावह मुस्कान के साथ इंसानों की एक श्रृंखला के रूप में दिखाई देते हैं।

सॉ 11

जॉन क्रीमर का इंतजार कर रहे लोगों को बस अब कुछ और दिन का सब्र करना होगा। 10 पार्ट हिट होने के बाद अब इसका 11वां पार्ट सितंबर में रिलीज होने वाला है।

ए क्वाइट प्लेस: डे वन

A Quiet Place: Day One फिल्म का हर पार्ट हिट रहा है। फिल्म कुछ ऐसे प्राणियों की कहानी सुनाती है जो देख नहीं सकते, लेकिन उनकी सुनने की शक्ति बहुत ज्यादा है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 

 
Flowers