नई दिल्ली।‘बिग बॉस 13’ में सबका दिल जीतने वालीं शहनाज गिल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अपनी ग्लैमरस फोटोज शेयर करती रहती हैं। शहनाज खूबसूरती के मामले में कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को टक्कर देती हैं। फैन्स संग शहनाज कोई न कोई ग्लैमरस फोटो शेयर करती हैं।
वैसे तो शहनाज पहले पंजाब की कैटरीना कैफ से पॉप्युलर थीं, लेकिन बिग बॉस में जाने के बाद उनकी फैन फॉलोइंग और बढ़ गई।
शो से बाहर आने के बाद ही शहनाज को एक नया शो मिल गया था जिसका नाम था, मुझसे शादी करोगे। हालांकि ये शो दर्शकों को पसंद नहीं आया।
बिग बॉस में शहनाज और सिद्धार्थ शुक्ला की जोड़ी काफी सुर्खियों में थी। शो में शहनाज ने कई बार सिद्धार्थ से अपने प्यार का इजहार किया है। हालांकि, सिद्धार्थ हमेशा उन्हें अपना अच्छा दोस्त बताते हैं।
अभी कुछ दिनों पहले एक इंटरव्यू के दौरान सिद्धार्थ ने शहनाज को लेकर कहा था, वह मुझे बहुत प्यार करती हैं और वह मेरे लिए बहुत स्पेशल हैं, लेकिन अभी रिलेशनशिप और शादी को लेकर बोलना जल्दी होगा।
शहनाज पहले से काफी स्लिम और फिट नजर आ रही हैं। अब शहनाज ने बताया कि उन्होंने किस तरह 6 महीने में अपना 12 किलो वजन कम किया है।
ई-टाइम्स के साथ इंटरव्यू में शाहनाज से पूछ गया कि आपको वजन घटाने का ख्याल कैसे आया?
इसके जवाब में शहनाज ने कहा, ‘लॉकडाउन चल रहा है। ऐसे में बहुत सारे काम रुक गए तो मैंने सोचा कि क्यों न वजन कम किया जाए। कुछ लोगों ने मेरे वजन का मजाक उड़ाया था बिग बॉस 13 में।’
‘कई लोग वजन कम करते हैं मैंने सोचा चलो उन लोगों को दिखाती हूं कि मैं भी पतली हो सकती हूं। अगर आप सच में वजन कम चाहते है तो यह कोई मुश्किल काम नहीं है।’
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin : सवि से बदला लेने…
6 hours ago