Bollywood support of Israel: इजराइल और गाजा के बीच जंग थमने का नाम नहीं ले रहा है। इजराइलने गाजा के रफाह शहर में विस्थापित फिलिस्तीनियों के कैंप पर हवाई हमला किया, जिसमें अब तक 45 फिलिस्तीनियों से ज्यादा की मौत हो चुकी है। वहीं 110 से ज्यादा लोग घायल बताए गए हैं। इस हवाई हमले में जान गंवाने वाले ज्यादातर बच्चे और महिलाएं हैं। दुनियाभर में इजरायल की आलोचना हो रही है। बॉलीवुड सेलेब्स भी रफाह के सपोर्ट में उतरे हैं और इजरायल की आलोचना कर रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके फिलिस्तीन का साथ दिया है और कुछ ने इजरायल को खरी-खोटी सुनाई है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कई पोस्ट शेयर करके फिलिस्तीन के सपोर्ट में अपनी आवाज उठाई है। मासूम फिलिस्तीनियों के कैंप पर बमबारी करने पर स्वरा काफी गुस्से में हैं। उन्होंने इजरायल की कड़े शब्दों में निंदा की है। स्वरा ने लिखा कि ऐसे लोगों की जिंदगी हमेशा इन बच्चों की चीख से परेशान होती रहे। एक पल की भी शांति ना मिलें’
वहीं फातिमा सना शेख ने लिखा- ‘रफाह में बच्चों के सिर कटे हुए डरावनी वीडियो को देखा। अब और कोई इससे नजरें नहीं फेर सकता है। इसका अंत कब होगा।’
Bollywood support of Israel: एक्ट्रेस एमी जैक्सन ने भी फिलिस्तीन के सपोर्ट में एक पोस्ट शेयर की है। एमी ने पोस्ट में लिखा की राफा के लोगों और बच्चों के दर्द को बयां तक नहीं किया जा सकता। उन्होंने लोगों से अपील की है कि फिलिस्तीन के लोगों पर हो रहे जुल्म पर चुप न रहें। अपनी आवाज उठाएं। मासूम बच्चों, औरतों और आदमियों को कत्ल करके कोई सफाई नहीं दी जा सकती।
View this post on Instagram
राफा में हुए हमले में मारे गए लोगों की मौत के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ये माना कि उन्होंने निर्दोष लोगों को नुकसान ना पहुंचाने की कोशिश की थी, लेकिन उनसे गलती हो गई और कई मासूमों की जान चली गई। ऐसे में गौहर ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को खरी-खोटी सुनाई है। उन्होंने एक पोस्ट को री-शेयर करके लिखा- उम्मीद करती हूं कि हम आपको जहन्नम में जलता हुआ देखें। आमीन..