These Bollywood beauties also showed fashion in pregnancy

Actress Maternity Fashion: इन हसीनाओं ने प्रेग्नेंसी में भी जमकर दिखाया फैशन का जलवा, देखकर शरमा गई कई एक्ट्रेस

Maternity fashion : बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस प्रेग्नेंसी में भी जमकर फैशन का जलवा दिखाया, जिसे देखकर सबके होश उड़ गए।

Edited By :  
Modified Date: December 4, 2022 / 01:41 AM IST
,
Published Date: December 4, 2022 1:41 am IST

Maternity fashion : बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस प्रेग्नेंसी में भी जमकर फैशन का जलवा दिखाया, जिसे देखकर सबके होश उड़ गए। कई ने कहा ये सब कैसे कर लेती हैं ये हसीनाएं।

Bipasa Basu:  बिपाशा बसु बेबी बंप के साथ अपनी फोटो शेयर की तो आम हो या फिर खास हर किसी ने बिपाशा और करण को उनके नए सफर की बधाई दी। इस फोटो में करण और बिपाशा मैचिंग कपड़े पहने हुए नजर आए। करण ने ब्लैक टी-शर्ट के साथ ब्लैक जींस पहनी तो वहीं बिपाशा ब्लैक कलर की शॉर्ट ड्रेस में बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई नजर आईं।

Sonam Kapoor: सबसे पहले इस लिस्ट में बात करते हैं सोनम कपूर की जो हाल ही में बेटे की मां बनी हैं। सोनम कपूर काफी स्टाइलिश हैं और उनका फैशन प्रेम प्रेग्नेंसी के दौरान भी देखने को मिला। सबसे ज्यादा चर्चा सोनम कपूर के मैटरनिटी फोटोशूट की हुई थी।

Alia Bhatt: आलिया भट्ट ने भी हाल ही में अपनी प्रेग्नेंसी कन्फर्म की है और अब वो बेबी बंप को अक्सर फ्लॉन्ट करती दिखाई देती है। जितनी चर्चा उनके मां बनने की हो रही है उतना ही लोग उनके मैटरनिटी आउटफिट को भी खूब पसंद कर रहे हैं

anushka

Anushka Sharma: प्रेग्नेंसी के दौरान अनुष्का शर्मा की फिटनेस की जितनी चर्चा हुई उतना ही ध्यान उनके मैटरनिटी फैशन ने भी खूब खींचा। अनुष्का कभी शॉर्ट ड्रेस, तो कभी मिडी पहने दिखीं और उन्होंने इस दौरान खूब स्टाइलिश गोल दिए।

Lisa Haydon: लीजा हेडन 3 बच्चों की मां बन चुकी हैं और हर बार उन्होंने अपने मैटरनिटी फैशन से कभी कोई समझौता नहीं किया। लीजा वैसे भी काफी स्टाइलिश हैं और हर बार उन्होंने फैशन से लोगों को चौंका दिया है। प्रेग्नेंसी के दौरान भी उनका यही स्वैग देखने को मिला था।

Kareena Kapoor: सोनम की खास दोस्त और पटौदी परिवार की बहू भी इस लिस्ट में पीछे नहीं है। करीना कपूर ने दोनों बार ही कमाल के मैटरनिटी फैशन गोल हर किसी को दिए। कभी मिडी, कभी जींस लूज टीशर्ट के सात पहनकर निकलीं तो पार्टी लुक में भी ऐसे जान डाल दी।


Neha Dhupia: नेहा धूपिया भी दो बच्चों की मां बन चुकी हैं और हर बार उन्होंने मैटरनिटी लुक से ये साबित किया है कि वो भी किसी से कम नहीं और बी टाउन की स्टाइलिश दीवा है। नेहा धूपिया ने कभी गाउन तो कभी खूबसूरत ड्रेस पहन बेबी बंप को फ्लॉन्ट किया था।

 
Flowers