These are the richest actors of South Cinema

Top Richest South Indian Actor : ये हैं साउथ सिनेमा के सबसे अमीर एक्टर्स, संपत्ति जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान, सूची में पहले स्थान पर है इस अभिनेता का नाम

Top Richest South Indian Actor : आज हम आपको ऐसे सुपरस्टार के बारे में बताते हैं, जो अमीरी के मामले में साउथ इंडिया पर राज करते हैं।

Edited By :  
Modified Date: September 1, 2024 / 09:31 PM IST
,
Published Date: September 1, 2024 9:29 pm IST

नई दिल्ली। Top Richest South Indian Actor : भारत में अमीर फिल्मी सितारों की भरमार है। बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्म इंडस्ट्री में कई सुपरस्टार्स हैं, जो ना सिर्फ अपनी दमदार एक्टिंग के लिए मशहूर हैं बल्कि अमीरी के लिए भी मशहूर हैं। ये स्टार्स एक फिल्म के लिए इतनी मोटी फीस चार्ज करते हैं कि मेकर्स के पसीने छूट जाए। आज हम आपको ऐसे सुपरस्टार के बारे में बताते हैं, जो अमीरी के मामले में साउथ इंडिया पर राज करते हैं।

read more : Indore MY Hospital Case Update : एमवाय अस्पताल की घटना से मच गया बवाल..! महिला डॉक्टर के साथ हो सकती थी कोलकाता जैसी वारदात, विपक्ष ने उठाए सवाल 

सुपरस्टार नागार्जुन

साउथ सिनेमा के सबसे अमीर एक्टर की लिस्ट में पहले नंबर पर नाम आता है साउथ सुपरस्टार नागार्जुन का वह साउथ सिनेमा के सबसे अमीर एक्टर हैं। अपने दमदार अभिनय के कारण वह पिछले 35 सालों से हिंदी, तमिल, तेलुगू और कई भाषाओं में फिल्में कर चुके हैं। उनके पास कुल 3100 करोड रुपए से भी अधिक की संपत्ति है।

Nagarjuna Open Latter To Father And South Cinema Actor Akkineni Nageswara Rao - Entertainment News: Amar Ujala - साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन ने पिता को दिल से लिखा ओपन लैटर-बहुत याद आते

मेगास्टार चिंरजीवी

साउथ सिनेमा के मेगास्टार चिंरजीवी की अपनी एक अलग ही फैन फॉलोइंग है. वह साउथ के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक माने जाते हैं। सम्पत्ति के मामले में वह नागार्जुन के बाद दूसरे स्थान पर आते हैं. उनके पास कुल 1500 करोड रुपए से अधिक की संपत्ति है. वह अब तक 150 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके हैं।

मेगास्टार चिरंजीवी के बारे में इतना नहीं जानते होंगे आप

सुपरस्टार रामचरण

इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर नाम आता है मेगास्टार चिरंजीवी क बेटे सुपरस्टार रामचरण का जिनको कौन नहीं जानता आरआरआर मूवी से सबके दिलों में अपनी जगह बनाने वाले रामचरण साउथ के तीसरे सबसे अमीर एक्टर है। उनके पास करीब 1370 करोड रुपए से अधिक की कुल संपत्ति है। जिनमें उनके पास हैदराबाद के जुबली हिल्स में आलीशान घर है जिसकी कीमत 38 करोड रुपए है।

मैं तो बस एक-दो फिल्में कर रहा हूं...पिता चिरंजीवी ने साइन किए 4 प्रोजेक्ट्स तो राम चरण ने कही ये बात - Hindi News | Chiranjeevi signed four projects says son ram

जूनियर एनटीआर

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के प्रतिष्ठित नंदमुरारी परिवार से ताल्लुक रखने वाले जूनियर एनटीआर भी इस लिस्ट में शामिल हैं। वह अपने पिता व दादा की तरह ही साउथ के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं। बात करें उनकी सम्पत्ति की तो उनके पास 450 करोड रुपए की कुल संपत्ति है।

12 thousand fans had reached at junior ntr weddding, 100 Crore Rs Spent जूनियर NTR की शादी में शामिल हुए थे उनके 12 हजार से ज्यादा फैन, शादी का खर्च जानकर रह

सुपरस्टार रजनीकांत

साउथ फिल्मों के सबसे बड़े सुपरस्टार रजनीकांत जो थलाइवा के नाम से भी जाने जाते है. केवल साउथ ही नहीं उत्तर भारत में भी रजनीकांत की बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है। वह भारत के सबसे बड़े अभिनेताओं मे से एक है। अभी वह एक फिल्म के लिए 30 करोड़ रूपए लेते हैं। उनके पास कुल 430 करोड़ रुपए की संपत्ति है।

When coins were banned because of Rajinikanth's films Happy Birthday Rajinikant: जब रजनीकांत की फिल्मों की वजह से लग गई थी सिक्कों पर रोक, ऐसे बस कंडक्टर से हीरो बने अभिनेता |

थलापति विजय

साउथ सुपरस्टार विजय जिन्हें प्यार से ‘थलापाती’ भी कहा जाता है। दक्षिण भारत में उनकी फिल्मों का जबरदस्त क्रेज देखने को मिलता है। उनके स्टारडम का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है की उनकी पिछली रिलीज हुई लगभग सभी फिल्मों ने 100 करोड़ से अधिक की कमाई की है। बात करें उनकी सम्पत्ति की तो विजय 420 करोड़ रुपए की कुल संपत्ति के मालिक हैं।

Beast Movie: इन 5 हिंदी फिल्मों में देखिए थलपति विजय का पावर पैक्ड परफॉरमेंस

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन

जबरदस्त एक्टिंग और शानदार डांस के लिए जानें जाने वाले साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन आज साउथ के सबसे बड़े सितारों में से एक है। पुष्पा स्टार के पास कुल 410 करोड रुपए की संपत्ति है। वह एक फिल्म के लिए 65 करोड रुपए तक फीस लेते हैं। उनके पास मुंबई और हैदराबाद में आलीशान घर है। जिनकी कीमत 100 करोड रुपए के करीब है। इसके अलावा उनके पास कई शानदार कार कलेक्शन है।

Allu Arjun Pushpa The Rise Bollywood,'पुष्पा' में धमाल मचाने वाले अल्लू अर्जुन बोले- बॉलिवुड से कभी नहीं मिला दमदार ऑफर - telugu superstar allu arjun talks about his films and bollywood -

टॉलीवुड प्रिंस महेश बाबू

महेश बाबू जिन्हें ‘टॉलीवुड प्रिंस’ के नाम से जाना जाता है। साउथ सिनेमा में उन्होंने कई धमाकेदार फिल्में दी है। महेश बाबू साउथ के सबसे अधिक फीस लेने वाले अभिनेताओं में से एक हैं। वह एक फिल्म के लिए 60 से 80 करोड़ रुपए तक फीस लेते हैं। 25 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके महेश बाबू के पास कुल 256 करोड़ रुपए की संपत्ति है। जिनमें हैदराबाद और बेंगलुरु में उनके आलीशान घर शामिल है।

Mahesh Babu की वो 11 बेस्ट फिल्में, जिन्होंने बनाया उन्हें Bollywood Stars से भी ज़्यादा कामयाब

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp