These actresses have crossed the limit of boldness in web series, people

वेब सीरीज में बोल्डनेस की हद पार कर चुकी है ये अभिनेत्रियां, इस एक्ट्रेस का सीन आज भी याद करते हैं लोग

actresses crossed the limit of boldness :  आज के युवाओ के बीच ओटीटी प्लेटफॉर्म का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है। लोगों का ओटीटी की तरफ बढ़ता

Edited By :  
Modified Date: December 4, 2022 / 12:37 AM IST
,
Published Date: December 4, 2022 12:37 am IST

मुंबई। actresses have crossed the limit of boldness :  आज के युवाओ के बीच ओटीटी प्लेटफॉर्म का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है। लोगों का ओटीटी की तरफ बढ़ता क्रेज देखकर मेकर्स भी ज्यादा से ज्यादा कंटेंट पेश कर रहे हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कॉमेडी, हॉरर, क्राइम और रोमांस जैसे कई कंटेंट मौजूद है। लेकिन दर्शक बोल्डनेस से भरी सीरीजों में ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं। इन सीरीज में नजर आने वाली एक्ट्रेसेस ने बोल्ड सीन देकर सनसनी मचा दी थी।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

यह भी पढ़े : जबलपुर दौरे पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, महाकौशल में विशाल आमसभा को करेंगे संबोधित 

आज हम आपको ऐसी ही कुछ अभिनेत्रियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने वेब सीरीज में बोल्डनेस की सारी हदें पार कर दी थी।

रसिका दुग्गल

actresses crossed the limit of boldness : मशहूर और चर्चित वेब सीरीज मिर्जापुर लोगों को काफी पसंद आई थी। इस सीरीज के हर किरदार ने दर्शकों के बीच एक अलग पहचान बनाई। लेकिन सीरीज में कालीन भैया की पत्नी के किरदार में नजर आईं एक्ट्रेस रसिका दुग्गल बोल्ड सीन्स देकर लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई थीं।

rasika duggal

कियारा आडवाणी

actresses crossed the limit of boldness : नेटफ्लिक्स की सीरीज ‘लस्ट स्टोरी’ में बॉलीवुड एक्ट्रेस किराया आडवाणी ने बोल्ड सीन देकर हर किसी को चौंका दिया। इस सीरीज में अभिनेत्री पर फिल्माया गया यह सीन अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होता रहता है।

kiara

यह भी पढ़े : सरिया की कीमतों में आई भारी गिरावट, अब एक क्विंटल के लिए देने होंगे बस इतने रुपए 

सयानी गुप्ता

actresses crossed the limit of boldness : अमेजन प्राइम की मशहूर सीरीज फॉर मोर शॉट्स प्लीज में अभिनेत्री सयानी गुप्ता और मिलिंद सोमन के बीच शूट किए गए सीन्स ने बोल्डनेस के मामले सबको पीछे छोड़ दिया था।

अदिति पोहनकर

actresses crossed the limit of boldness : मशहूर सीरीज आश्रम में पम्मी के किरदार में शोहरत हासिल करने वालीं एक्ट्रेस अदिति पोहनकर भी अपने बोल्ड सीन्स तहलका मचा दी चुकी हैं। आश्रम की सीधी- साधी पम्मी उर्फ अदिति ने वेब सीरीज ‘शी’ में जमकर बोल्ड सीन्स दिए। उनके बोल्ड सीन्स काफी लंबे समय तक चर्चाओं में रहे थे।

यह भी पढ़े :  अगर आप भी करते हैं ये चीजे, तो हो जाए सावधान, बढ़ सकता है हार्ट अटैक का खतरा

त्रिधा चौधरी

actresses crossed the limit of boldness : आश्रम में बाबा निराला के साथ रोमांस करती नजर आईं बबिता उर्फ त्रिधा चौधरी कई टीवी सीरियल में नजर आ चुकी हैं। हालांकि, वेब सीरीज ‘आश्रम’ में त्रिधा ने बोल्ड सीन देकर हर किसी को हैरान दिया।

 
Flowers