Rift in the relationship between Shamita Shetty and Rakesh

शमिता शेट्टी और राकेश बापट के रिश्तों में आई दरार, एक साल भी नहीं निभा सके एक दूसरे का साथ

शमिता शेट्टी और राकेश बापट के रिश्तों में आई दरार, एक साल भी नहीं निभा सके साथ Rift in the relationship between Shamita and Rakesh

Edited By :  
Modified Date: December 4, 2022 / 02:20 PM IST
,
Published Date: December 4, 2022 2:20 pm IST

Shamita Shetty Breakup: मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री शमिता शेट्टी और उनके ब्यॉयफ्रेंड राकेश बापट के बीच ब्रेकअप हो गया है। यह जानकारी दोनों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए दी। दोनों के अलग होने की खबर सुनकर उनके फैंस जरुर निराश होंगे। बता दें कि दोनों के बीच प्यार की शुरुआत बिग बॉस ओटीटी से हुई थी। लोगों को शो में इनकी जोड़ी खूब पसंद आई थी। यह शो पिछले साल अगस्त में स्टार्ट हुआ था। मतलब इन दोनों का ये रिश्ता एक साल भी नहीं चल पाया।〈 >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<

Read more: अब और ताकतवर होगी भारतीय सेना, रक्षा मंत्रालय ने दी 28 हजार करोड़ के हथियार खरीदने की मंजूरी 

Shamita Shetty Breakup: कुछ दिनों पहले भी ये खबर आई थी कि शमिता और राकेश के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है और दोनों अलग हो गए हैं, हालांकि उस वक्त एक्ट्रेस ने उन खबरों को गलत बताया था और कहा था कि दोनों अब भी साथ हैं, लेकिन अब एक्ट्रेस ने ख़ुद ये अनाउंस कर दिया है कि राकेश बापट और उनका ब्रेकअप हो गया है।

instagram story

instagram story

Shamita Shetty Breakup: अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर करते हुए शमिता शेट्टी ने लिखा, ”मुझे लगता है कि ये साफ कर देना जरूरी है| राकेश और मैं अब साथ नहीं हैं,लेकिन यह खूबसूरत म्यूज़िक वीडियो उन सभी फैंस के लिए है जिन्होंने हमें इतना प्यार और समर्थन दिया है| हम पर हमेशा इस तरह अपना प्यार बरसाते रहें। आप सभी को प्यार और आभार। ”

Read more: Sawan somwar 2022: भगवान भोलेनाथ को क्यों पसंद है शमी पत्र?, जानें इसके चढ़ाने का नियम और महत्व  

Shamita Shetty Breakup: राकेश बापट ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शमिता के साथ ब्रेकअप अनाउंस करते हुए एक पोस्ट लिखा है। राकेश ने लिखा, ‘मैं आप सब को बता देना चाहता हूं कि मैं और शमिता अब साथ नहीं हैं। नियति ने हमें बहुत विपरीत परिस्थितियों में मिलवाया। शारा परिवार ने हमारा इतना साथ दिया और हमें इतना प्यार दिया उसके लिए बहुत शुक्रिया। मैं जानता हूं कि ये सुनकर आपका दिल टूट जाएगा, लेकिन उम्मीद करता हूं कि आप लोग हम दोनों पर अलग-अलग भी प्यार बरसाते रहेंगे। आपके सपोर्ट की हमेशा ज़रूरत रहेगी. ये गाना आप सभी के लिए समर्पित है।’

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers