Dhnuhs starrer tere ishq me teaser out

बवाल है धनुष की नई फिल्म का टीजर, फैंस बोले – ये तो रांझणा 2.0 है…

बवाल है धनुष की नई फिल्म का टीजर : There is a ruckus in the teaser of Dhanush's new film, fans said - this is Raanjhanaa 2.0...

Edited By :  
Modified Date: June 21, 2023 / 06:05 PM IST
,
Published Date: June 21, 2023 6:05 pm IST

मुंबई । तमिल सुपरस्टार धनुष और मशहूर फिल्मकार आनंद एल राय फिर से एक फिल्म में काम करने वाले है। एक्टर और डायरेक्टर की जोड़ी को लास्ट बार अतरंगी रे फिल्म में देखा गया था। अतरंगी रे को ओटीटी में रिलीज किया गया था। इससे पहले धनुष और आनंद रांझणा फिल्म में साथ में काम कर चुके है। रांझणा फिल्म को काफी ज्यादा पसंद किया गया था।

Read more : PM Modi Yoga In UN : यूएन मुख्यालय में योग दिवस कार्यक्रम, पीएम मोदी सहित देश-दुनियां की कई हस्तियां शामिल, यहां देखें लाइव तस्वीरें 

रांझणा की सफलता के बाद फैंस फिर से धनुष को एक रोमांटिक फिल्म में देखने चाहते थे। फैंस की इस मुराद को डायरेक्टर आनंद एल रॉय ने पुरी कर दी है। धनुष फिर से आनंद के साथ एक रोमांटिक फिल्म में दिखेंगे। जिसका नाम Tere Ishk Mein में होने वाला है। Tere Ishk Mein की कहानी रांझणा से थोड़ी अलग होगी। इसमे धनुष इश्कबाजी करने के अलावा एक्शन करते हुए दिखेंगे।

Read more : International Yoga Day 2023 Live Updates: अमेरिका में शुरू हुआ योग उत्सव, प्रधानमंत्री मोदी हो रहे हैं शामिल, UN मुख्यालय में कार्यक्रम..

फिलहाल एक्टर अभी अपनी अपकमिंग पैन इंडिया फिल्म कैप्टन मिलर के शूटिंग में बिजी है। जिसे हिंदी के साथ साथ साउथ की सभी भाषाओं में डब करके रिलीज किया जाएगा। कैप्टन मिलर 2023 के अंत में रिलीज होगी।

 
Flowers