Satish kaushik ka hua murder?

सतीश कौशिक की हुई हत्या? महिला ने किया दावा, अपने ही पति पर लगाए आरोप, जानें पूरा मामला

Satish kaushik ka hua murder? 'मेरे पति ने की सतीश कौशिक की हत्या, 15 करोड़ का था मामला', महिला के दावे से केस में नया मोड़

Edited By :  
Modified Date: March 12, 2023 / 06:51 AM IST
,
Published Date: March 12, 2023 6:40 am IST

Satish kaushik ka hua murder?: एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक की मौत के बाद सिनेमा जगत में शोक की लहर है। जहां एक तरफ उनका परिवार इस सदमें से उबर नहीं पा रहा है उधर इस मामले में आए दिन नए-नए खुलासे हो रहे है। हाल ही में इस मामले में नया मोड़ आया है। जहां एक महिला ने दावा किया है कि उसके पति ने कौशिक की हत्या की है। इतना ही नहीं ये मामला 15 करोड़ की लेन-देन से जुड़ा है। महिला ने बकायदा दिल्ली पुलिस कमिश्नर के ऑफिस में शिकायत भी दर्ज करवाई है। महिला इस केस से जुड़े कई सबूत अपने पास होने की बात कह रही।

पति ने एक्टर से लिया था कर्ज

Satish kaushik ka hua murder?: महिला के मुताबिक उसके पति बिजनेसमैन हैं। उसने एक्टर से 15 करोड़ रुपये कर्ज लिया था। पिछले कुछ वक्त से सतीश उस पर पैसे वापस करने का दबाव डाल रहे थे, ऐसे में उसने पीछा छुड़ाने के लिए उनकी हत्या कर दी। महिला का दावा है कि उनके पति ने कुछ गोलियां खिलाकर एक्टर की हत्या की। हैरानी की बात ये है कि हाल ही में दिल्ली पुलिस ने उस जगह से भी कुछ गोलियां बरामद की थीं, जहां मौत से पहले कौशिक ने पार्टी की थी।

पैसों को लेकर हुई थी बहस

Satish kaushik ka hua murder?: महिला का दावा है कि 13 मार्च 2019 को उनकी शादी एक बिजनेसमैन से हुई थी। कौशिक और उनके पति की दोस्ती थी। वो जब भी दुबई जाते उनके पति से जरूर मिलते। महिला के मुताबिक 23 अगस्त 2022 को कौशिक दुबई में उनके घर गए थे, उस वक्त उन्होंने अपने 15 करोड़ रुपये वापस मांगे। इसके बाद दोनों में बहस होने लगी।

कौशिक ने वापस मांगे थे पैसे

Satish kaushik ka hua murder?: कौशिक ने साफ कह दिया था कि उनको जल्द से जल्द अपने पैसे वापस चाहिए। उन्होंने उसे निवेश के उद्देश्य से दिए थे, लेकिन उसका तीन साल से कुछ पता नहीं चल रहा था। उन्होंने इस घटना से जुड़ी एक फोटो भी शेयर की है। महिला का आरोप है कि पार्टी में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का बेटा भी मौजूद था।

ड्रग्स का कारोबार करने का आरोप

Satish kaushik ka hua murder?: शिकायतकर्ता ने आगे कहा कि जब कौशिक चले गए तो उन्होंने अपने पति से सारी बात पूछी। जिस पर उसने बताया कि एक्टर ने जो पैसे दिए थे, वो कोविड काल में खत्म हो गए। ऐसे में वो उनसे छुटकारा पाने की योजना बना रहा। महिला ने अपने पति पर ड्रग्स का कारोबार करने का भी आरोप लगाया।

25 लोगों से हुई पूछताछ

Satish kaushik ka hua murder?: महिला ने अंत में कहा कि जब उन्होंने सतीश कौशिक की मौत की खबर सुनी तो वो चौंक गईं। उनको शक हो गया था कि उनके पति ने अपने साथियों के साथ मिलकर ये हत्या की है। हालांकि दिल्ली पुलिस के अधिकारी इस मामले में कोई टिप्पणी नहीं कर रहे। सूत्रों के मुताबिक फार्महाउस की पार्टी में शामिल 25 लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया गया था।

ये भी पढ़ें- गोवा में भाजपा नेता की कॉल गर्ल ने की पिटाई, इस बात को लेकर बढ़ा विवाद, जानें पूरा मामला

ये भी पढ़ें- कुंभ राशि वालों के लिए बन रहा धन मिलने के योग, जानें बाकि राशि वालों का कैसा रहेगा दिन

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers