Shocking Video: सोशल मीडिया पर एक बड़ा हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला अपने 30 बच्चों को एक छोटी सी कार में बैठा कर सड़क पर निकलती दिखाई दे रही है। इसे देख सड़क पर मौजूद पुलिस ने महिला को रोक लिया। जब पुलिस ने ये देखा वो भी हैरान रह गई। ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
Shocking Video: खबरों के मुताबिक, वायरल इस वीडियो में जो महिला दिखाई दे रही उसकी पहचान प्राइमरी टीचर के रूप में हुई है महिला अपनी शेवरले स्पार्क कार में अपने 30 छात्रों को ले जा रही थी। बता दें कि इस कार को चार लोगों के बैठने के लिहाज से डिजाइन किया गया है। लेकिन महिला टीचर ने उसमें 30 मासूमों को कार में बैठने के लिए मजबूर किया था। हालांकि उसने ऐसा क्यों अब तक क्लियर नहीं हो पाया।
A woman transported 25 children at once in a Chevrolet Spark compact car in Uzbekistan📷
According to preliminary information, a kindergarten teacher was behind the wheel… pic.twitter.com/xpQdzpb2OW
— ZZZTOP (@ZZZTOP53392926) September 17, 2023
Aashiqui 3 Movie Update : ‘आशिकी 3’ को लेकर आया…
2 hours ago