नई दिल्ली। Bhool Bhulaiyaa 3 on Netflix: कार्तिक आर्यन की सुपरहिट हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ ने बॉक्स ऑफिस में धूम मचाने के बाद अब नेटफ्लिक्स में स्ट्रीम होने वाली है। लगभग दो महीने के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार भूल भुलैया 3 की ओटीटी रिलीज डेट सामने आ गई है। आज यानी 27 दिसंबर को नेटफ्लिक्स में होगी। कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, तृप्ति डिमरी और माधुरी दीक्षित स्टारर फिल्म भुल भुलैया 3 दीवाली के मौके पर 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
बता दें कि, अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन करते हुए धमाल मचाया था। फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ माधुरी दीक्षित और विद्या बालन मुख्य भूमिकाओं में नजर आईं। ‘भूल भुलैया 3’ ने दर्शकों को हंसाने और डराने में कोई कसर नहीं छोड़ी। यह फिल्म ‘भूल भुलैया’ फ्रेंचाइज की तीसरी कड़ी है, जिसे पहले की तरह दर्शकों ने खूब सराहा।
Bhool Bhulaiyaa 3 on Netflix: नेटफ्लिक्स पर ‘भूल भुलैया 3’ की रिलीज़ के बाद, इसे घर बैठे देखने का आनंद लिया जा सकता है। यदि आपने अब तक यह फिल्म नहीं देखी है, तो यह शानदार हॉरर कॉमेडी जरूर देखें। मालूम हो कि, भूल भुलैया 3 अपनी सिनेमाघरों में सफलता और पूरी स्टार-कास्ट के साथ उन प्रशंसकों के लिए एक सौगात होने का वादा करती है जो इसके डिजिटल प्रीमियर का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।
View this post on Instagram