मुंबई । संदीप किशन की पहली पैन इंडिया फिल्म माइकल का ट्रेलर कल आने वाला है। फिल्म में विजय सेतुपति मुख्य विलेन की भूमिका में दिखने वाले है। इस फिल्म में विजय और संदीप किशन गैंगस्टर की भूमिका में दिखेंगे। दोनों एक्टर इस फिल्म में गुरु चेले का किरदार निभा रहे है।
यह भी पढ़े : कल आएगा विजय सेतुपति की खतरनाक फिल्म का ट्रेलर, जानें क्या होगी फिल्म की कहानी…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक संदीप किशन जुर्म की दुनिया छोड़ना चाहते है लेकिन विजय सेतुपति उन्हें ऐसा करने से रोकने का प्रयास करते है। जिसके काऱण गुरु और चेले के बीच जमकर लड़ाई होती है। इस गैंगवार में किसकी हार और किसकी जीत होगी। यही फिल्म की मुख्य कहानी होगी।
#SundeepKishan‘s #Michael 👊🏽 trailer launch tomorrow at Kukatpally bramarambha theatre #MichaelfromFEB3rd @sundeepkishan @VijaySethuOffl pic.twitter.com/kgJu1FMnJy
— 🌾MICHAEL on Feb 3rd 👊🏽 (@Killer_Kanchi) January 22, 2023
यह भी पढ़े : सोशल मीडिया पर वायरल हुआ इस भर्ती परीक्षा का प्रश्न पत्र, जांच में जुटा लोक सेवा आयोग