मुंबई । 28 जून को 72 HOORAIN का ट्रेलर आने वाला है। इस बात की जानकारी फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्वीट कर दी है। संजय पूरन सिंह चौहान के निर्देशन में बनी यह फिल्म सोशल मीडिया पर हंगामे की वजह बन गई है। रिलीज से पहले ही फिल्म को IMDb पर भले ही 8.5 रेटिंग मिल गई हो, लेकिन सोशल मीडिया पर एक खेमा इसे इस्लाम की छवि खराब करने वाली फिल्म बता रहा है।
Read more ; हो जाएं अलर्ट, एक साथ एक्टिव हुए कई सिस्टम, इन जिलों में भारी बारिश, बिजली-तेज हवा का अलर्ट जारी
The Kerala Story’ के बाद इस फिल्म को लेकर भी बवाल होना तय माना जा रहा है। 72 हूरें (72 Hoorain) फिल्म आतंकवाद और ऐसे लोगों के खिलाफ है, जो धर्म का हवाला देकर युवाओं का ब्रेनवॉश करते हैं और उन्हें आतंकी संगठनों में शामिल कर दिया जाता है।
‘72 HOORAIN’ TRAILER ON 28 JUNE… Team #72Hoorain will unveil #72HoorainTrailer on [Wed] 28 June 2023… Directed by #NationalAward winner #SanjayPuranSinghChauhan, #72Hoorain arrives in *cinemas* on 7 July 2023.#72Hoorain is produced by #GulabSinghTanwar, #KiranDagar and… pic.twitter.com/MFaj1JgPn6
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 26, 2023
Hot Bhabhi Sexy Video : ब्लैक ब्रा में भाभी ने…
7 hours ago