The story of Surya 42 will be more dangerous than KGF and Bahubali 2

केजीएफ और बाहुबली 2 से भी खतरनाक होगी सूर्या 42 की कहानी, जल्द आ रहा टीजर…

केजीएफ और बाहुबली 2 से भी खतरनाक होगी सूर्या 42 : The story of Surya 42 will be more dangerous than KGF and Bahubali 2, teaser coming soon

Edited By :  
Modified Date: July 22, 2023 / 07:49 PM IST
,
Published Date: July 22, 2023 7:49 pm IST

मुंबई । साउथ सुपरस्टार सूर्या इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म कंगुवा को लेकर चर्चा में है। सूर्या की इस फिल्म को 400 करोड़ के ज्यादा के बजट के साथ बनाया जाएगा। इस फिल्म में एक्टर के आपोजिट दिशा पाटनी दिखाई देने वाली है। कंगुवा को तमिल के साथ तेलुगु, कन्नड़, मलयाली और हिंदी भाषा में डब करके रिलीज किया जाएगा। कंगुवा सूर्या की 42वीं फिल्म होने वाली है। इसका टीजर आज रात 12 बजे के बाद आएगा।

यह भी पढ़े : Katni News: नाबालिग लड़के की दर्दनाक मौत, सात लोग गंभीर रुप से घायल, जानें मामला

जैसे ही सूर्या 48 साल के हो जाएंगे। उनकी नई फिल्म कंगुवा का टीजर रिलीज कर दिया जाएगा। एक्टिंग लेवल पर यह फिल्म फैंस को निराश नहीं करेगी क्योंकि सूर्या इंडिया के वन ऑफ दी बेस्ट एक्टर्स में से एक है। सूर्या कि इस फिल्म को हिंदी में कैसा रिस्पांस मिलेगा। ये देखना दिलचस्प होगा। सूर्या की फिल्म जय भीम को हिंदी सर्किट में काफी ज्यादा पसंद किया गया था। ऐसे में इस फिल्म का फायदा सूर्या 42 यानि कंगुवा को मिलने वाला है।

 
Flowers