मुंबई । Kartik Aaryan and Kiara Advani kiss कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी अपकमिंग रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘SATYA PREM KI KATHA’ को लेकर चर्चा में है। इस फिल्म में कार्तिक के आपोजिट एक बार फिर कियारा आडवाणी दिखाई देने वाली है। इस फिल्म में कार्तिक प्रेम और कियारा सत्या के रोल में दिखाई देने वाली है। ‘SATYA PREM KI KATHA’ को 29 जून को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।
यह भी पढ़े ; किरेन रीजीजू को कानून मंत्रालय से हटाना न्याय प्रणाली की जीत, शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत का बड़ा बयान
Kartik Aaryan and Kiara Advani kiss आज इस फिल्म का छोटा सा टीजर रिलीज किया गया है। जिसमें कार्तिक आर्यन इस फिल्म के थीम के बारे में बात करते हुए नजर आ रहे है। ‘SATYA PREM KI KATHA’ एक Musical हिट फिल्म हो सकती है। फिल्म के गाने को अलग तरीके से प्रस्तुत किया गया है। फिल्म का प्लॉट रोमांटिक फिल्मों से थोड़ा यूनिक होने वाला है। अब देखना दिलचस्प होगा कि भूलभुलैया 2 के बाद कार्तिक और कियारा की जोड़ी फिर से बॉक्स ऑफिस में धमाका कर पाती या नहीं।
KARTIK AARYAN – KIARA ADVANI: 'SATYA PREM KI KATHA' TEASER IS HERE… Team #SatyaPremKiKatha – starring #KartikAaryan and #KiaraAdvani – unveils the teaser… Directed by #SameerVidwans.#SatyaPremKiKathaTeaser: https://t.co/FnPyp1kFfT
Produced by #SajidNadiadwala,… pic.twitter.com/3sL5dsJBSO
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 18, 2023
यह भी पढ़े ; 6 दिनों में हिट का टैग नहीं ले पाई IB71, जाने विद्युत जामवाल की नई फिल्म ने कितने करोड़ की कमाई की…
Follow us on your favorite platform: