The Sabarmati Report Tax Free: भोपाल। बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ इन दिनों खूब सुर्खियों में है। गोधरा दंगों पर आधारित इस फिल्म की तारीफ पीएम मोदी ने भी की है। द साबरमती रिपोर्ट फ़िल्म पर मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव ने फिल्म को प्रदेश में टैक्स फ्री करने की घोषणा की है। सीएम मोहन यादव ने कहा कि, इस फिल्म को हम प्रदेश में टैक्स फ्री करेंगे। मैं अपने मंत्री विधायकों के साथ खुद फिल्म देखने जाऊंगा।
सीएम मोहन यादव ने कहा कि, ये फिल्म पुरानी सरकार का कला चिट्ठा उजागर करेगी। सीएम ने ये भी कहा कि, ये फिल्म सभी को देखनी चाहिए। वहीं, मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि, कांग्रेस ने जनता तक सच पहुंचने से रोका है। कांग्रेस और विपक्ष ने साबरमती के पीड़ितों को न्याय नहीं मिलने दिया। साबरमती रिपोर्ट फ़िल्म ने सच सामने लाया है। इसके अलावा मंत्री सारंग ने सभी से फ़िल्म देखने की अपील की है।
पीएम मोदी ने एक ‘एक्स’ यूजर @alok_bhatt की एक पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, “यह अच्छी बात है कि सच्चाई सामने आ रही है और वह भी इस तरह से कि आम लोग इसे देख सकें। एक झूठी कहानी सीमित समय तक ही चल सकती है. आखिरकार, तथ्य हमेशा सामने आ ही जाते हैं!”
शुक्रवार को रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन 1.41 करोड़ रुपये की ओपनिंग के साथ शुरुआत की, मगर दूसरे दिन फिल्म को जंप मिलना शुरू हुआ और इसने 6.71 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ अपना पहला बॉक्स ऑफिस वीकेंड खत्म किया। ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुमान कहते हैं कि ‘द साबरमती रिपोर्ट’ ने सोमवार को 1.25 करोड़ रुपये के करीब कमाई की है। इसे जोड़कर फिल्म ने 4 दिन में 7.5 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन कर लिया है।
Ibomma के बाद अब इस नई साईट ने मचाया बवाल!…
3 hours ago