मुंबई : Jaya Bachchan Mother News : अमिताभ बच्चन की सास और जया बच्चन की मां इंदिरा भादुड़ी के निधन की न्यूज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, लेकिन आपको बता दें इसमें कोई सच्चाई नहीं है। इंदिरा भादुड़ी स्वस्थ हैं।
Jaya Bachchan Mother News : जया बच्चन की मां इंदिरा की केयरटेकर बबली ने उनके जिंदा होने की पुष्टि की है। जानकारी दी कि वो रीढ़ की हड्डी में प्रॉब्लम के चलते अस्पताल में भर्ती हैं। थोड़ी देर पहले उन्होंने लंच में खिचड़ी खाई है। केयरटेकर ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में सोशल मीडिया में चल रही इंदिरा भादुड़ी के निधन की खबर का खंडन किया।
भोपाल – जया बच्चन की मां इंदिरा भादुड़ी की केयर टेयर बबली ने स्वास्थ्य को लेकर दी जानकारी, कहा- वे ठीक हैं, उनकी रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर आया इसलिए अस्पताल में हैं #Bhopal #IndiraBhaduri #Health #JayaBachchanMother #AmitabhBachchanMotherInLaw #IndiraBhaduri #MPNews… pic.twitter.com/950jIvIJbu
— Peoples Samachar (@psamachar1) October 23, 2024
फैंस को तब झटका लगा जब सोशल मीडिया रिपोर्ट्स में जया बच्चन की मां के गुजरने की खबरें वायरल हुईं। बताया गया कि अभिषेक बच्चन ये दुखद खबर सुनकर भोपाल रवाना हो गए हैं। हालांकि सच ये है कि ऐसा कुछ भी नहीं है। अभिषेक की नानी अस्पताल में हैं लेकिन स्वस्थ हैं।
Hot Bhabhi Sexy Video : ब्लैक ब्रा और पिंक साड़ी…
11 hours ago