Loki Season 2: मार्वलर्स के फैंस का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया। बता दें ‘लोकी सीजन 2’ का ट्रेलर आ गया। मार्वल के फैंस को इस वेब सीरीज का लंबे समय से इंतजार था। हाल ही में इसका ट्रेलर और पोस्टर जारी किया गया। नए सीजन में लोकी और टीवीए के बीच की रोमांच से भरी कहानी लोगों को देखने को मिलेगी। शो का ट्रेलर काफी शानदार है। पहले सीजन में लोकी दूसरी टाइमलाइन में चला जाता है। जहां उसे अलग-अलग वेरिएंट के सात लोकी मिलते हैं। इस नए शो की कहानी इसके आगे से ही शुरू होगी।
Loki Season 2: इस सीरीज में टॉम हिडलेस्टन, सोफिया डि मार्टिनो, गुगु मबाथा-रॉ, वुन्मी मोसाकु, यूजीन कोर्डेरो, राफेल कैसल, तारा स्ट्रॉन्ग, केट डिकी, लिज कैर, नील एलिस, जोनाथन मेजर्स, के हुय क्वान और ओवेन विल्सन जैसे सितारे नजर आने वाले हैं। बता दें कि इस शो के एपिसोड्स को जस्टिन बेन्सन, एरॉन मूरहेड, डैन डेलीउव और कासरा फरहानी ने निर्देशित किया है। शो के मुख्य लेखक एरिक मार्टिन हैं। वहीं, केविन फीगे, स्टीफन ब्रौसेर्ड, लुईस डीस्पोसिटो, विक्टोरिया अलोंसो, ब्रैड विंडरबाम, केविन आर. राइट, टॉम हिडलेस्टन, जस्टिन बेन्सन और आरोन मूरहेड, एरिक मार्टिन और माइकल वाल्ड्रॉन इस शो के कार्यकारी निर्माता हैं। इसके अलावा ट्रेवर वॉटरसन लोक सीजन 2 के सह-कार्यकारी निर्माता के रूप में कार्यरत हैं।
Loki Season 2: मार्वल स्टूडियोज का “लोकी” सीजन 2 छह अक्टूबर से लोग स्ट्रीम कर सकेंगे। ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर इसे अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में देखा जा सकेगा। बता दें कि शो के पहले सीजन को दुनियाभर में काफी सराहना मिली थी। इस शो को भारत में भी काफी ज्यादा पसंद किया गया था। अब शो से जुड़ा नया अपडेट आने से लोगों की बेसब्री और अधिक बढ़ गई है।
ये भी पढ़ें- पूर्व स्टोर कीपर निकला करोड़ों का आसामी, लोकायुक्त के हाथ लगी करोड़ों की बेनामी संपत्ति
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Hot Girl Sexy Video: हनीमून ब्रा पहन मॉडल ने दिखाई…
13 hours agoBengali Bhabhi Hot Sexy Video : बंगाली भाभी ने ठंडी…
14 hours ago