The Kerala Story Team Accident

The Kerala Story की एक्ट्रेस अदा शर्मा और डायरेक्टर सुदीप्तो सेन का एक्सीडेंट, जानिए कैसी है एक्ट्रेस की हालत

The Kerala Story Team Accident: फिल्म द केरल स्टोरी में लीड रोल प्ले कर चुकीं एक्ट्रेस अदा शर्मा और डायरेक्टर सुदीप्तो सेन के एक्सीडेंट की खबर सामने आई है।

Edited By :  
Modified Date: May 15, 2023 / 11:35 AM IST
,
Published Date: May 15, 2023 11:35 am IST

The Kerala Story: फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ में लीड रोल प्ले कर चुकीं एक्ट्रेस अदा शर्मा रविवार को कथित तौर पर एक्सीडेंट का शिकार हो गईं। खबर है कि एक्ट्रेस को 14 मई को करीम नगर में हिंदू एकता यात्रा में शामिल होना था। सोशल मीडिया पर उनके एक्सीडेंट की खबर आग की तरह फैल गई ओर कुछ ही देर बाद एक्ट्रेस ने ट्वीट करके फैंस को बताया कि वह ठीक हैं और चिंता की कोई बात नहीं है।

अदा शर्मा ने अपने ट्वीट में लिखा, “मैं ठीक हूं दोस्तों। हमारे एक्सीडेंट के बारे में वायरल हो रही खबर के बाद से मुझे बहुत सारे मैसेज आ रहे हैं।” अदा शर्मा ने अपने ट्वीट में लिखा, “हमारी पूरी टीम, हम सभी पूरी तरह ठीक हैं, कोई फिक्र की बात नहीं है, कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ है लेकिन आप सभी की फिक्र के लिए शुक्रिया।”

read more: Janjgir Champa News: सोशल मीडिया पर नाबालिगों की ऐसी तस्वीरें करता था अपलोड, चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामले में आरोपी गिरफ्तार

read more: नंदकुमार साय का खुलासा, बताया क्यों BJP छोड़ कांग्रेस का थामा दामन, CSIDC अध्यक्ष पद पर भी कही ये बात

The Kerala Story Team Accident

The Kerala Story Team Accident बता दें कि अदा शर्मा को ‘द केरल स्टोरी’ को लेकर चल रहे विवाद के बाद जान के मारने की धमकियां भी मिली हैं। लव जिहाद और धर्मांतरण जैसे मुद्दों पर बात करती यह फिल्म सत्य घटनाओं पर आधारित है और इसे अब तक कई राज्यों में बैन किया जा चुका है।

इस फिल्म को एक तरफ जहां कई राज्यों में बैन किया जा चुका है वहीं इसे भारतीय जनता पार्टी द्वारा काफी सराहा गया है। एक तरफ जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद अपने एक भाषण में फिल्म का जिक्र कर चुके हैं तो वहीं दूसरी तरफ हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक्ट्रेस अदा शर्मा और फिल्म की बाकी टीम से मिले थे। बता दें कि फिल्म की एक मुस्लिम सिंगर को भी जान से मारने की धमकी मिल चुकी है।

 
Flowers