The Kerala Story is banned in west bengal

अब इस राज्य में भी बैन हुई फिल्म The Kerala Story, केंद्रीय मंत्री अनुराग ने बताया ‘बहुत बड़ा अन्याय’

The Kerala Story is banned in west bengal: उन्होंने कहा कि "द कश्मीर फाइल्स" क्या है? यह एक वर्ग को अपमानित करना है। "द केरल स्टोरी" क्या है?... यह एक विकृत कहानी है।

Edited By :   Modified Date:  May 8, 2023 / 06:08 PM IST, Published Date : May 8, 2023/6:07 pm IST

The Kerala Story is banned in west bengal: कोलकाता। पश्चिम बंगाल सरकार ने फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि यह नफरत और हिंसा की किसी भी घटना से बचने और राज्य में शांति बनाए रखने के लिए फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि “द कश्मीर फाइल्स” क्या है? यह एक वर्ग को अपमानित करना है। “द केरल स्टोरी” क्या है?… यह एक विकृत कहानी है।

ये भी पढ़ें: गहलोत ने अपने राजनीतिक विरोधियों को संदेश देने के लिये गैर जिम्मेदार बयान दिया: शेखावत

वहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के फैसले के बाद पश्चिम बंगाल में फिल्म द केरल स्टोरी के बैन पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिल्ली में कहा कि पश्चिम बंगाल जैसा राज्य फिल्म को बैन करके बहुत बड़ा अन्याय कर रहा है। वहां अभी एक मासूम बच्ची की बलात्कार और हत्या हुई, इस पर तो ममता बनर्जी कुछ नहीं बोलती, लेकिन फिल्म को बैन कर रही हैं। उन्होंने सवाल किया ​आखिर क्या मिल रहा है आपको ऐसे आतंकवादी संगठन के साथ खड़े होकर उनकी सोच को बढ़ावा देने का?

ये भी पढ़ें: गहन समीक्षा के बाद ‘अनुपयुक्त’ पुलिसकर्मियों को वीआरएस की पेशकश की जाएगी: असम डीजीपी

बता दें कि केरल में यह फिलम पहले ही बैन हो चुकी है और तमिलनाडु में ​सिनेमा एसोसिएशन ने खुद ही दिखाने से मना कर दिया है। वहीं अब पश्चिम बंगाल तीसरा ऐसा राज्य होगा जहां पर यह ​फिल्म सिनेमाघरों में नहीं देख पाएंगे।