'The Kerala Story' beats Salman and Ajay's films in theaters

‘द केरल स्टोरी’ ने सिनेमाघरों में मचाई धूम, सलमान और अजय की फिल्मों को पछाड़ा…

'द केरल स्टोरी' ने सिनेमाघरों में मचाई धूम : 'The Kerala Story' beats Salman and Ajay's films in theaters, 'The Kerala Story' Box Office collection

Edited By :  
Modified Date: May 14, 2023 / 03:40 PM IST
,
Published Date: May 14, 2023 3:23 pm IST

मुंबई । अदा शर्मा कि नई फिल्म द केरल स्टोरी धूम मचा रही है। फिल्म को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। शायद यही कारण है कि फिल्म के कलेक्शन तगड़े निकल कर सामने आ रहे है। फिल्म को 35 करोड़ के बजट के साथ बनाया गया है। द केरल स्टोरी ने अपने शुरुआती 9 दिनों में 113 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

यह भी पढ़े :  MP बोर्ड रिजल्ट को लेकर बड़ा अपडेट, जानें कब आने वाले है परिणाम, कॉपियों की जांच हुई पूरी 

फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श के मुताबिक द केरल  स्टोरी ने अपने पहले दिन8.05 cr, दूसरे दिन 11.01 cr, तीसरे दिन 16.43 cr, चौथे दिन 10.03 cr, पांचवे दिन 11.07 cr, छठवे दिन 12.01 cr,सातवें दिन 12.54 cr.स,आठवे दिन 12 करोड़ 35 लाख और नौवें दिन 19 करोड़ 50 लाख का कलेक्शन किया है। इसी के साथ द केरल स्टोरी ने शुरुआती 9 दिनों में 112 करोड़ 99 लाख का कलेक्शन कर लिया है।

यह भी पढ़े :  बॉयफ्रेंड ने नशीला पदार्थ खिलाकर युवती के साथ किया गंदा काम, अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने की दी धमकी 

द केरल स्टोरी ने इसी के साथ सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान ( 108 करोड़ नेट कलेक्शन )  और अजय देवगन की भोला ( 98 करोड़ नेट कलेक्शन ) के लाइफटाइम कलेक्शन को ब्रेक कर दिया है।

यह भी पढ़े : ननिहाल आई किशोरी बनी हवस का शिकार, शादी का झांसा देकर किया ये गंदा काम, पुलिस की गिरफ्त में आरोपी 

 
Flowers