The Great Indian Kapil Show: नई दिल्ली। मशहूर कॉमेडियन और अभिनेता कपिल शर्मा ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ को ओटीटी पर लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। वहीं, इस बार सात साल के बाद एक्टर और कॉमेडियन सुनील ग्रोवर एक बार फिर कपिल के इस शो में वापसी कर रहे हैं। दोनों को एक साथ देखने के लिए फैंस भी बेहद उत्सुक हैं। इसी बीच सुनील ग्रोवर ने अपने और कपिल शर्मा के बीच हुए झगड़े को लेकर बड़ी बात कही है।
झगड़ा एक पब्लिसिटी स्टंट
सुनील ग्रोवर ने 7 साल पहले कपिल के साथ हुए झगड़े पर कहा, कि ‘उस समय पर नेटफ्लिक्स इंडिया में नया-नया आया था तो हमें लगा कि टेलीविजन के दर्शकों को बांध के रखने के लिए कुछ करना पड़ेगा और इस तरह हमने लड़ाई कर दर्शकों के सामने पब्लिसिटी स्टंट किया।’ हालांकि ये बात सुनील ने मजाकिया अंदाज में कही।
कब से शुरू हो रहा शो
ये शो 30 मार्च से नेटफ्ल्क्सि पर स्ट्रीम होगा। कपिल शर्मा के शो में सुनील ग्रोवर के साथ कृष्णा अभिषेक, राजीव ठाकुर और कीकू शारद भी नजर आने वाले हैं. वहीं शो की जज अर्चना पूरन सिंह ही हैं। शो का प्रोमो भी सामने आ गया है , जिसमें सुनील ग्रोवर को उनके पॉपुलर कैरेक्टर गुत्थी बने दिखाया गया है।
Follow us on your favorite platform: