Salaar First Song ‘Sooraj Hi Chhaav Banke’

Salaar First Song : फिल्म सालार का पहला गाना ‘सूरज ही छांव बनके’ हुआ रिलीज, दिल को छू लेगी दोस्ती की दास्तान

Salaar First Song : लोगों के इंतजार के बीच सालार का पहला गाना रिलीज हो गया है। यह गाना दोस्ती पर बेस्ड है।

Edited By :  
Modified Date: December 13, 2023 / 10:41 PM IST
,
Published Date: December 13, 2023 10:41 pm IST

मुंबई : Salaar First Song: 2023 को खत्म होने में अब कुछ ही दिन बचे है। दिसंबर के आखिरी दिनों में दो बड़ी फिल्मे बड़े पर्दें पर दस्तक देने जा रही है। इनमे से एक है किंग खान की डंकी और दूसरी फिल्म है साऊथ के सुपरस्टार प्रभास की सालार। शाहरुख खान की डंकी 21 दिसंबर और सालार 22 दिसंबर को बड़े पर्दें पर रिलीज होगी। दोनों ही फिल्मों के ट्रेलर ने रिलीज होते ही धमाल मचा दिया था। सालार का ट्रेलर देखने के बाद लोग बड़ी ही बेसब्री से इसके गानों का इंतजार कर रहे थे। लोगों के इंतजार के बीच सालार का पहला गाना रिलीज हो गया है। यह गाना दोस्ती पर बेस्ड है।

यह भी पढ़ें : Urfi Javed New Sexy Video : Urfi Javed ने बिना कपड़ों के कैमरे के सामने दिए सेक्सी पोज, वीडियो देख फैंस हुए मदहोश 

‘सूरज ही छांव बनके’ गाने में दिखी दोस्ती की अहमियत

Salaar First Song: सालार पार्ट 1 सीजफायर के गानों का इंतजार कर रहे फैन्स का इंतजार उस वक्त खत्म हुआ जब फिल्म का पहला गाना “सूरज ही छांव बनके” यूट्यूब पर रिलीज हुआ। इस गाने को अलग-अलग भाषाओं में रिलीज किया गया है। ऐसे में हिंदी में भी इसे शेयर किया गया है और गाना वाकई शानदार है। शांत म्यूजिक के साथ दोस्ती की कहानी और उसकी अहमियत को बयां करता सालार का ये गाना दिलों को छू जाता है।

सालार के रिलीज का काउंटडाउन हुआ शुरू

Salaar First Song: वहीं दूसरी तरफ फिल्म सालार के रिलीज का काउंटडाउन भी शुरू हो गया है। यह फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज होगी। सालार का निर्देशन प्रशांत नील ने किया है। प्रशांत नील ने केजीएफ जैसी हिट फिल्म दी है। वहीं इस वक्त सालार साउथ ही नहीं बल्कि भारत की मोस्ट अवेटेड फिल्म बन चुकी है। फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी. जिसमे भरपूर एक्शन की डोज मिलने वाली है।

यह भी पढ़ें : Desi Bhabhi Viral Video: कैमरे के सामने देसी भाभी ने उड़ाया गर्दा, वीडियो देखकर हर कोई हो रहा है दिवाना, अब सोशल मीडिया पर हुआ वायरल 

क्या है फिल्म सालार की कहानी

Salaar First Song: सालार के टीजर और ट्रेलर के बाद फिल्म की कहानी काफी हद तक रिवील हो चुकी है। ये दो दोस्तों की कहानी है जो एक दूसरे के लिए मरने मिटने को तैयार हैं। फिल्म का रन टाइम 2 घंटे 55 मिनट का है और इसे ‘ए’ सर्टिफिकेट के साथ पास किया है। फिल्म में एक्शन सीन्स हैं लिहाजा वो काफी हिंसात्मक लगते हैं इसी वजह से फिल्म को ए सर्टिफिकेट मिला है। प्रभास के अलावा फिल्म में श्रुति हासन, पृथ्वीराज सुकुमारन और जगपति बाबू भी हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers