मुंबई : Salaar First Song: 2023 को खत्म होने में अब कुछ ही दिन बचे है। दिसंबर के आखिरी दिनों में दो बड़ी फिल्मे बड़े पर्दें पर दस्तक देने जा रही है। इनमे से एक है किंग खान की डंकी और दूसरी फिल्म है साऊथ के सुपरस्टार प्रभास की सालार। शाहरुख खान की डंकी 21 दिसंबर और सालार 22 दिसंबर को बड़े पर्दें पर रिलीज होगी। दोनों ही फिल्मों के ट्रेलर ने रिलीज होते ही धमाल मचा दिया था। सालार का ट्रेलर देखने के बाद लोग बड़ी ही बेसब्री से इसके गानों का इंतजार कर रहे थे। लोगों के इंतजार के बीच सालार का पहला गाना रिलीज हो गया है। यह गाना दोस्ती पर बेस्ड है।
Salaar First Song: सालार पार्ट 1 सीजफायर के गानों का इंतजार कर रहे फैन्स का इंतजार उस वक्त खत्म हुआ जब फिल्म का पहला गाना “सूरज ही छांव बनके” यूट्यूब पर रिलीज हुआ। इस गाने को अलग-अलग भाषाओं में रिलीज किया गया है। ऐसे में हिंदी में भी इसे शेयर किया गया है और गाना वाकई शानदार है। शांत म्यूजिक के साथ दोस्ती की कहानी और उसकी अहमियत को बयां करता सालार का ये गाना दिलों को छू जाता है।
Salaar First Song: वहीं दूसरी तरफ फिल्म सालार के रिलीज का काउंटडाउन भी शुरू हो गया है। यह फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज होगी। सालार का निर्देशन प्रशांत नील ने किया है। प्रशांत नील ने केजीएफ जैसी हिट फिल्म दी है। वहीं इस वक्त सालार साउथ ही नहीं बल्कि भारत की मोस्ट अवेटेड फिल्म बन चुकी है। फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी. जिसमे भरपूर एक्शन की डोज मिलने वाली है।
Salaar First Song: सालार के टीजर और ट्रेलर के बाद फिल्म की कहानी काफी हद तक रिवील हो चुकी है। ये दो दोस्तों की कहानी है जो एक दूसरे के लिए मरने मिटने को तैयार हैं। फिल्म का रन टाइम 2 घंटे 55 मिनट का है और इसे ‘ए’ सर्टिफिकेट के साथ पास किया है। फिल्म में एक्शन सीन्स हैं लिहाजा वो काफी हिंसात्मक लगते हैं इसी वजह से फिल्म को ए सर्टिफिकेट मिला है। प्रभास के अलावा फिल्म में श्रुति हासन, पृथ्वीराज सुकुमारन और जगपति बाबू भी हैं।
Hot Girl Sexy Video: हनीमून ब्रा पहन मॉडल ने दिखाई…
11 hours agoBengali Bhabhi Hot Sexy Video : बंगाली भाभी ने ठंडी…
12 hours ago