The film is the love story of all-rounder Shivam Dubey, the cricketer had

फिल्मी है ऑलराउंडर शिवम दुबे की लव स्टोरी, मुस्लिम लड़की को दिल दे बैठे थे क्रिकेटर, जाने क्यों कहा – हमने प्यार से प्यार किया जो मोहब्बत से ज्यादा था…

The film is the love story of all-rounder Shivam Dubey, the cricketer had given heart to a Muslim girl, why did he say - we did love love which was more than love.

Edited By :  
Modified Date: December 4, 2022 / 09:01 AM IST
,
Published Date: December 4, 2022 9:01 am IST

नई दिल्ली। युवा ऑलराउंडर शिवम दुब ने पिछले साल अपनी गर्लफ्रेंड अंजुम खान से शादी रचाई थी। दोनों की शादी काफी धूमधाम से मुंबई में हुई थी लेकिन क्या आप जानते है कि शिवम को अपनी जीवन संगिनी को पाने के लिए कितने पापड़ बेलने पड़े थे।अंजुम खान बेहद खूबसूरत हैं और सोशल मीडिया पर उनके फोटोज को काफी पसंद किया जाता है। खासतौर से शिवम दूबे से शादी करने के बाद उनकी फैन फॉलोइंग तेजी से बढ़ी है।

यह भी पढ़े :  जानिए Kia EV6 की वे खूबियां, जो इसे बनाती हैं सबसे स्पेशल electric कार 

बड़े बड़े गेंदबाद के छक्के छुड़ाने वाले शिवम पहले ही बार में अंजुम खान के प्यार मे क्लिन बोर्ड हो गए थे। शिवम और अंजुम खान की प्रेम कहानी से कम नहीं है। दोनो ने एक दूसरे को पाने के लिए बहुत संघर्ष किया। अलग अलग धर्म से ताल्लुक रखने के कारण दोनों की मिलन की राहे आसान नहीं थी। क्रिकेटर शिवम दुबे और अंजुम खान की शादी हिंदू और मुस्लिम रीति-रिवाजों से हुई थी। शिवम ने सोशल मीडिया पर जिन तस्वीरों को शेयर किया था उनमें स्पष्ट देखा जा सकता है कि शिवम दुबे और अंजुम खान दुआओं में हाथ उठाए दिखे तो एक तस्वीर में वह और अंजुम वरमाला पहने हुए दिखाई दिए।

यह भी पढ़े :  कमल हासन ने बॉक्स ऑफिस पर लाया तूफान, पीछे रह गए खिलाड़ी कुमार, दूसरे दिन की बंपर कमाई 

क्रिकेटर ने शादी का फैसला सुनाकर सबकों चौका दिया था। क्योंकि उनके फैंस उन्हें सिंगल समझते थे। शिवम दुबे ने अपनी पत्नी अंजुम को कई सालों तक डेट किया। दोनों की लव स्टोरी की सबसे खास बात यह रही कि दोनों ने अपनी लव स्टोरी को सीक्रेट रखा और अचानक खुलासा किया, जिससे हर कोई हैरान रह गया। इसी साल फरवरी में इस दंपति के घर बच्चे ने जन्म लिया था।

यह भी पढ़े : IIFA Awards : विनर लिस्ट देखकर चौके फैंस, अहान और कृति ने मारी बाजी, जानिए किस श्रेणी में किसे मिला कौन सा अवॉर्ड… 

 
Flowers