The female star shared the picture without wearing a top, users said

फीमेल स्टार ने बिना टॉप पहने शेयर की तस्वीर, यूजर्स बोले – ‘ कितनी ऑसम है यार’

The female star shared the picture without wearing a top, users said : बॉलीवुड में जब बोल्ड और बेबाक फीमेल सिंगर्स की बात होती है...

Edited By :  
Modified Date: December 4, 2022 / 12:11 AM IST
,
Published Date: December 4, 2022 12:11 am IST

मुंबई। बॉलीवुड में जब बोल्ड और बेबाक फीमेल सिंगर्स की बात होती है, तो जहन में सबसे पहले नेहा भसीन का नाम आता है। नेहा बॉलीवुड की मशहूर सिंगर्स में से एक है। जिनके हर गाने कोई ना कोई रिकॉर्ड जरुर बनाते है। नेहा अपने गाने के अलावा बोल्ड और बिंदास लुक के लिए भी जानी जाती है।

यह भी पढ़े :  पेशेवरों को UGC ने दिया बड़ा तोहफा, नौकरी के चलते PHD नहीं कर पा रहे कंप्लीट, तो पढ़े ये खबर… 

सिंगर्स अक्सर बोल्ड और हॉट तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में शेयर करती है। जिसे देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हो जाते है। सिंगर ने फिर से फैंस की आखें चौंधियाने वाला फोटोशूट करा लिया है। नेहा भसीन ने इस बार जो तस्वीरें क्लिक कराई है उनमें सारी हदों को ताख पर रखकर अपने हुस्न के जलवे बिखेरे हैं।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Neha Bhasin (NB) (@nehabhasin4u)

सिंगर नेहा भसीन हमेशा ही किसी न किसी कारण खबरों का हिस्सा बनी रहती हैं। उन्होंने अपने गानों के दम पर इंडस्ट्री में खूब नाम और शोहरत हासिल की है। हालांकि नेहा पिछले कुछ वक्त से अपने गानों ही नहीं, बल्कि लुक्स के कारण भी काफी चर्चा में बनी रहती हैं।

यह भी पढ़े : अवॉर्ड शो में खिसक गई जाह्नवी कपूर की ड्रेस, फिर जो हुआ वीडियो में हो गया कैद, यहां देखें 

 
Flowers