मुंबई । विद्युत जामवाल लगातार अपने फिल्म सलेक्शन में काम कर रहे है। एक शानदार एक्शन हीरो होने के साथ साथ अभ विद्ययुत कमाल के एक्टर भी बनते जा रहे है। कमांडो से लेकर खुदा हाफिज 2 तक विद्युत ने हर मोड़ पर अपने आप को साबित किया है। आज विद्युत के बतौर प्रोड्यूसर पहली फिल्म IB71 का Trailer आ गया है। जो वाकई लाजवाब है।
फिल्म का ट्रेलर काफी एंगेजिंग है। विद्युत और अनुपम खेर के बीच बेहतरीन एक्टिंग करने की टक्कर हो रही है। दोनों के संवाद काफी शानदार तरीके से लिखे गए है। विद्युत के इस फिल्म को संकल्प रेड्डी डायरेक्ट कर रहे है। एक्टर इस फिल्म में एय़रफोर्स के कमांडर का रोल प्ले कर रहे है। जो अपनी प्लानिंग से पाकिस्तान के नापाक इरादों का नाकाम करने का प्रयास करते दिख रहे है।
यह भी पढ़े : ‘IB71’ का धमाकेदार ट्रेलर का हुआ रिलीज, टाइगर और कबीर की तरह सीक्रेट मिशन पर निकले विद्युत जामवाल…
फिल्म के कई सीन्स रनवे 34 की याद दिला रहा है लेकिन फिल्म का ट्रीटमेंट काफी तगड़ा लग रहा है। विद्युत इस फिल्म में भी एक्शन मोड में दिखाई दे रहे है। पाकिस्तान और चाइना से कैसे विद्युत को इंडिया को बचाएंगे। यही फिल्म कि मुख्य कहानी है। फिल्म की कहानी साल 1970 के दशक में सेट है। जो फिल्म के टाइटल से पता चल रहा है। फिल्म 12 मई को रिलीज हो रही है।
यह भी पढ़े : Ambikapur News: मातम में बदली शादी की खुशियां, दर्दनाक हादसे में मासूम की मौत, सदमें में आया परिवार
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai : केस जीतने के लिए…
8 hours agoBigg Boss 18 Chahat Pandey : चाहत की मां को…
9 hours ago