The Buckingham Murders: करीना कपूर ने एक बार फिर अपनी एक्टिंग से लोगों को दीवाना बना लिया है। उनकी फिल्म द बकिंघम मर्डर्स हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म में करीना की एक्टिंग को बहुत पसंद किया गया है लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा पा रही है पहले हफ्ते में ही इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल हो गया है।
बता दें कि, इस फिल्म ने पहले दिन एक करोड़ 15 लाख रुपये से ओपनिंग की थी। इसके बाद फिल्म ने शनिवार को एक करोड़ 95 लाख, रविवार को दो करोड़ 15 लाख और सोमवार को 80 लाख रुपये का कलेक्शन किया। ताजा आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार को फिल्म ने 75 लाख रुपये का कारोबार किया है। अब इस फिल्म की कुल कमाई छह करोड़ 80 लाख रुपये हो गई है।
The Buckingham Murders: वहीं दूसरी ओर देखा जाए तो राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री-2 का अब तक बॉक्स ऑफिस पर जलवा बरकरार है। पांचवें हफ्ते में भी इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ बरकरार है। 34वें दिन स्त्री 2 ने दो करोड़ 53 लाख रुपये का कलेक्शन किया। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 560.38 करोड़ रुपये हो गई है। इस फिल्म को लेकर निर्माताओं को भी काफी उम्मीदें थी, लेकिन फैंस पर इसका कोई जादू नहीं चल पाया।
Ibomma के बाद अब इस नई साईट ने मचाया बवाल!…
9 hours ago