Saif Ali Khan Attack News: मुंबई। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सैफ अली खान पर हुए चाकू से हमले के बाद उन्हें गंभीर हालत में मुंबई के लीलावती अस्पताल में उन्हें भर्ती किया गया है, जहां उनकी सर्जरी अब पूरी हो गई है। सर्जरी के बाद एक्टर की हालत अब खतरे से बाहर है। डॉक्टर ने बताया कि, उनके शरीर के अंंदर से 3 इंच का एक नुकीला धातु मिला है। कहा जा रहा है कि चाकू का हिस्सा हो सकता है। वहीं, अब सैफ अली पर हुए हमले पर बड़ा अपडेट सामने आया है। कहा जा रहा है कि, हमलावर पहले से ही घर में मौजूद था।
हिरासत में नौकरानी समेत तीन संदिग्ध
पुलिस ने इस मामले में तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है। इसके साथ ही घर की नौकरानी और बाकी स्टाफ से भी पूछताछ की जा रही है। मामले में नौकरानी की भूमिका को संदिग्ध माना जा रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि घटना के वक्त के दो घंटे की CCTV फुटेज में कोई भी बाहरी संदिग्ध घर के अंदर घुसता हुआ नहीं देखा गया है। ऐसे में समझा जा रहा है कि, हमलावर पहले से घर में मौजूद था। यह भी आशंका जताई जा रही है कि वह पाइपलाइन या फिर एसी के डक्ट से अंदर दाखिल हुआ हो।
CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस
बता दें कि, घटना गुरुवार देर रात करीब 2:30 बजे की है, जब एक्टर अपने परिवार के लोगों के साथ घर में सो रहे थे। पुलिस ने कहा कि घर में रहने वालों के जागने और शोर मचने के बाद लुटेरा हमलाकर मौके से भाग गया। बांद्रा पुलिस ने बताया कि, शुरुआती जांच में यह मामला लूट का लग रहा है। फिलहाल पुलिस घटना के वक्त और उससे पहले की CCTV फुटेज खंगाली है, जिसमें कोई भी संदिग्ध घर में घुसता हुआ नहीं दिखा है। मामले में 3 संदिग्धों को हिसारत में लिया गया है।