Ambani family gave a unique gift in the marriage : मुंबई : बॉलीवुड के स्टार कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा हाल ही में शादी के बंधन में बांध चुके है। लंबे वक्त तक एक दूसरे को डेट करें करने के बाद आखिरकार सिद्धार्थ-कियारा ने एक दूसरे के साथ जीवन बिताने का फैसला किया । कपल की शादी बड़े धूम धाम के साथ राजस्थान में हुई। जिसमे बॉलीवुड सेलेब्रटी से लेकर देश के कई बड़े उद्योगपति इस शादी में शामिल हुए। बता दें कि ईशा अंबानी भी इस शादी में शामिल होने के लिए पहुंची थी। कियारा और ईशा दोनों ही बचपन से बेस्ट फ्रेंड है।
यह भी पढ़े : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इन्हे बताया अपना ‘भगवान’, कहा उनकी ही वजह से आज खड़ी हूँ आप सबके सामने
रिलायंस ट्रेंड फुटवियर का नया ब्रांड एंबेसडर बनाया है
Ambani family gave a unique gift in the marriage: बता दें कि शादी के खास मौके पर अंबानी परिवार ने कियारा और सिद्धार्थ ऐसा तोहफा दिया है। जिसे जानकर हर कोई हैरान रह गया। ईशा अंबानी के पिता मुकेश अंबानी ने सिद्धार्थ और कियारा को शादी के तोहफा के रूप में अपनी कंपनी रिलायंस ट्रेंड फुटवियर (Reliance Trends Footwear) का नया ब्रांड एंबेसडर बनाया है। रिलायंस रिटेल के वेंचर ट्रेंड्स फुटवियर ने कपल को ब्रांड एंबेसडर बनाने की जानकारी दी है।
सीईओ अखिलेश प्रसाद ने इस बात की पुष्टि की
Ambani family gave a unique gift in the marriage: रिलायंस रिटेल लिमिटेड के फैशन एंड लाइफस्टाइल के प्रेसिडेंट और सीईओ अखिलेश प्रसाद का कहना है कि, ‘कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा बॉलीवुड के दो सबसे पॉपुलर और टैलेंटेड युवा आइकन हैं, जिनकी लोगों के बीच अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है। इन्हें ब्रांड एंबेस्डर बनाने से हमारे युवाओं के साथ संबंध मजबूत होंगे’
Trends Footwear, owned by Reliance Retail, has on Thursday announced the newly-wed Bollywood couple Kiara Advani and Sidharth Malhotra as its brand ambassadorshttps://t.co/RGtEmwxXBB
— Business Today (@business_today) February 9, 2023
cuties for reliance trends footwear ✨ pic.twitter.com/gWZuBtcOMo
— Team Sidkiara 💕 (@softsidkiara) February 3, 2023
Ambani family gave a unique gift in the marriage: इसके साथ ही कपल ने 12 फरवरी को मुंबई में एक शानदार रिसेप्शन पार्टी होस्ट की थी। जिसमे बॉलीवुड के कई सेलेब्रटी शामिल होने के लिए पहुंचे थे। बता दें कि इस पार्टी में करीना कपूर, नेहा धूपीअ, कृति सेनाना, काजोल, कारन जोहर से लेकर बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकार रिसेप्शन में शामिल हों के लिए पहुंचे थे।