Sai Pallavi Wedding Photo: 'शादी की वायरल फोटो देख भड़क उठी एक्ट्रेस, बताया 'गुपचुप शादी' के पीछे का सच |

Sai Pallavi Wedding Photo: ‘शादी की वायरल फोटो देख भड़क उठी एक्ट्रेस, बताया ‘गुपचुप शादी’ के पीछे का सच

इस तस्वीर के सामने आते ही एक्ट्रेस और डायरेक्टर को बधाई मिलने लगी थी, कहा गया था कि दोनों ने सीक्रेट शादी कर ली है, बस फिर क्या था हर तरफ हलचल तो मचनी ही थी। 31 साल की सई पल्लवी ने इस गुपचुप शादी के पीछे का सच आखिरकार बता ही दिया।

Edited By :  
Modified Date: September 22, 2023 / 11:00 PM IST
,
Published Date: September 22, 2023 11:00 pm IST

Sai Pallavi wedding photo: नईदिल्ली। साउथ इंडस्ट्री की पापुलर एक्ट्रेस सई पल्लवी अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में उनकी कुछ फोटोस वायरल हुई थी जिसमें उन्हें डायरेक्टर राजकुमार के साथ देखा गया था। सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर में सई पल्लवी और राजकुमार को गले में फूलों की माला डालें खड़े देखा गया था। दोनों के चेहरे पर मुस्कान थी।

इस तस्वीर के सामने आते ही एक्ट्रेस और डायरेक्टर को बधाई मिलने लगी थी, कहा गया था कि दोनों ने सीक्रेट शादी कर ली है, बस फिर क्या था हर तरफ हलचल तो मचनी ही थी। 31 साल की सई पल्लवी ने इस गुपचुप शादी के पीछे का सच आखिरकार बता ही दिया।

उन्होंने अपने ट्वीट से जाहिर कर दिया की शादी की झूठी खबर फैलाने से वह बिल्कुल खुश नहीं हैं। पल्लवी ने अपने ट्वीट में लिखा ईमानदारी से कहूं तो मुझे अफवाहों से फर्क नहीं पड़ता, लेकिन अगर यह परिवार जैसे दोस्तों के बारे में हो तब मुझे बोलना ही पड़ेगा। उन्होंने आगे लिखा मेरी फिल्म की पूजा सेरेमनी से एक फोटो जानबूझकर क्रॉप की गई है और फिर से वायरल कर दिया गया इसके पीछे पेड बॉटस और गंदी सोच थी।

उन्होंने आगे लिखा जब मैं अपने काम को लेकर अच्छी खबर शेयर कर रही हूं तो कुछ बेरोजगार लोगों के फालतू काम पर सफाई देने में दुख होता है। एक्ट्रेस ने अंत में लिखा किसी को बेकार में असहज करना बहुत ही नीच बात है। इसी के साथ सई पल्लवी ने साफ कर दिया है कि ना तो उनकी शादी हुई है और ना ही डायरेक्टर राजकुमार और उनके बीच दोस्ती से बढ़कर कुछ है।

वायरल फोटो की बात करें तो वह पल्लवी की नई फिल्म एसके21 की मुहूर्त पूजा पर ली गई थी, इसमें उनके साथ एक्टर शिव कार्तिकेय होंगे फिल्म देशभक्ति पर आधारित होगी।

read more: Kulhad Pizza Controversy: कुल्हड़ पिज्जा कपल का आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने का मामला, एक महिला आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने बताया पूरा सच

read more: IND Vs Aus ODI Match: शमी की शानदार गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजों ने दिखाया दम, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराया 

 
Flowers