मुंबई : Film Azaad Teaser : केदारनाथ और काई पो चे जैसी हिट फिल्में बनाने वाले अभिषेक कपूर जल्द ही अपनी फिल्म लेकर आ रहे हैं और वो भी अजय देवगन फिल्म्स के साथ। इस फिल्म का नाम है ‘आजाद’, ये फिल्म इसलिए खास है क्योंकि इससे दो दो स्टारकिड डेब्यू कर रहे हैं। एक ओर रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी हैं तो दूसरी ओर अजय देवगन के भांजे अमन देवगन भी। मंगलवार को मेकर्स ने ‘आजाद’ का टीजर रिलीज कर दिया है। चलिए दिखाते हैं।
‘आजाद’ की घोषणा के बाद से ही अभिषेक कपूर की आने वाली बिग स्क्रीन एडवेंचर का टीजर रिलीज हो गया है। जिसमें अजय देगवन भी दमदार भूमिका में दिख रहे हैं तो राशा से लेकर अमन देवगन का लुक भी देखने को मिला है।
Film Azaad Teaser : अभिषेक कपूर ‘आजाद’ से अमन देवगन और राशा थडानी को इंट्रोड्यूस करवा रहे हैं। अजय देवगन भी योद्धा की भूमिका में दिख रहे हैं तो डायना पेंटी भी फिल्म का हिस्सा है। ये टीजर देखने के बाद साफ है कि ‘आजाद’ एक्शन, ड्रामा और रोमांच का मिश्रण होने वाली है।
‘आजाद’ का टीजर शुरू होता है हल्दी घाटी के युद्ध से. एक तरफ महाराणा प्रताफ की फौज तो दूसरी मुगल बादशाह अकबर की। फिर होती है महाराणा प्रताप के घोड़े की। जिसकी बहादुरी को बखूबी टीजर में दिखाया जाता है। फिर अमन देवगन भी योद्धा के रूप में दिखते हैं तो राशा की एंट्री भी होती है। ये फिल्म दोस्ती, हिम्मत और ईमानदारी की कहानी को बयां करेगी। मेकर्स इसे जनवरी 2025 में लेकर आ रहे हैं।
Film Azaad Teaser : ‘आजाद’ में अजय, अमन और राशा के अलावा मोहित मल्लिक, पीयूष मिश्रा और डायना पेंटी भी हैं। फिल्म को रोनी स्क्रूवाला ने प्रोड्यूस किया है तो को-प्रोड्यूसर अभिषेक कपूर भी हैं। फिल्म को रितेश शाह, सुरेश नैयर और अभिषेक नय्यर ने लिखा है। आजाद जनवरी 2025 में सिनेमाघरों में आने वाली है।
Year Ender 2024: इस साल इन नायाब सितारों ने दुनिया…
10 hours ago