'तारक मेहता.. के जेठालाल दिवाली पर घर लाये नई कार, यूजर्स बोले- बबीता जी को गिफ्ट दोगे क्या? | 'Tarak Mehta ..'s Jethalal brought a new car home on Diwali, users said - Will you give a gift to Babita ji?

‘तारक मेहता.. के जेठालाल दिवाली पर घर लाये नई कार, यूजर्स बोले- बबीता जी को गिफ्ट दोगे क्या?

'तारक मेहता.. के जेठालाल दिवाली पर घर लाये नई कार, यूजर्स बोले- बबीता जी को गिफ्ट दोगे क्या?

Edited By :  
Modified Date: December 4, 2022 / 10:38 AM IST
,
Published Date: December 4, 2022 10:38 am IST

मुंबई। टीवी जगत के मशहूर टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के जेठालाल यानी दिलीप जोशी ने इस दिवाली नई कार ली है। दिलीप जोशी ने 12.29 लाख रुपये की ब्लैक कलर की चमचमाती ‘किआ सोनेट सबकॉम्पैक्ट एसयूवी कार खरीदी है। मशहूर पैपराजी विरल भयानी ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें दिलीप जोशी नई कार के साथ दिखाई दे रहे हैं। उनका पूरा परिवार कार के साथ फोटो खिंचवाते हुए दिख रहा है। जेठालाल की परिवार के साथ कार वाली तस्वीर इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है।

read more: राजधानी रायपुर के इस कैफे में चल रहा था हुक्का बार, पुलिस की दबिश में संचालक समेत 5 गिरफ्तार
इस तस्वीर पर यूजर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। तारक मेहता का उल्टा चश्मा को दर्शक काफी पसंद करते हैं। जेठालाल इस शो के मुख्य कलाकार हैं। वह घर-घर लोकप्रिय हैं और उनकी फैन फॉलोइंग अच्छी खासी है। उनके नई कार खरीदने पर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, कुछ दिनों में यह कार जेठालाल बबीता जी को गिफ्ट कर देंगे। वहीं, एक अन्य ने यूजर ने जेठालाल को कार लेने पर बधाई दी है। एक यूजर ने पूछा कि क्या यह कार गोकुलधाम सोसाइटी में भी दिखेगी?

read more: कोहली को नयी परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाने में परेशानी नहीं होगी : कोच

 
Flowers