मुंबई । सोशल मीडिया सेंसेशन Kili Paul के सितारे इन दिनों काफी बुलंदियों पर है। उन्हें लगातार भारत के कई टीवी शो में देखा जा रहा है। बिग बॉस 16 के बाद Kili Paul रियलिटी शो झलक दिखलाजा में भी नजर आ रहे है। जिसे उनके फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे है।Kili Paul के रील वीडियोज को भारत में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। इंस्टाग्राम में उनकी फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है।
किली पॉल डांस रियलिटी टीवी शो ‘झलक दिखला जा’ के दसवें सीजन में अभिनेत्री माधुरी दीक्षित नेने के साथ मंच साझा करते हुए नजर आएंगे। हिंदी बॉलीवुड गानों पर लिप-सिंकिंग और डांस के लिए मशहूर किली ने हाल ही में ‘झलक दिखला जा’ के सेट पर धमाका किया था। कलर्स टीवी ने इंस्टाग्राम पर डांस रियलिटी शो के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो वीडियो शेयर किया है। क्लिप में, माधुरी अपनी 1994 की फिल्म ‘अंजाम’ से किली को अपना प्रसिद्ध डांस नंबर ‘च के खेत में’ सिखाती नजर आ रही हैं। किली ने कंटेस्टेंट के साथ सिंगर गुरु रंधावा के गाने डांस मेर रानी पर भी डांस किया।
View this post on Instagram
Follow us on your favorite platform: