मुंबई । लंबे इंतजार के बाद फाइनली Lust Stories 2 रिलीज हो गई है। इस सीरीज की अपनी एक अलग फैन फॉलोइंग है। पहले सीजन में जहां कियारा आडवाणी ने जमकर बोल्ड सीन दिया था। वही दूसरे सीजन में तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा के इंटीमेट सीन्स आग लगा रहे है। दूसरे सीजन को कोकणा सेन, सुजॉय घोष, अमित शर्मा और आर बाल्की ने मिलकर निर्देशित किया है।
दूसरे सीजन की स्टारकास्ट पूरी तरह से बदल गई है। काजोल, तमन्ना भाटिया, मृणाल ठाकुर, नीना गुप्ता, कुमुद मिश्रा जैसे स्टार्स की Lust Stories 2 में एंट्री हुई है। Lust Stories 2 को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इसके बोल्ड कंटेट हर किसी को भा रहा है। पिछले कई दिनों से Lust Stories 2 हर प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड कर रही है।
यह भी पढ़े : सियान जतन क्लिनिक योजनाः बुजुर्गों को घर पर ही मिल रहा उपचार, जय हो भूपेश सरकार