मुंबई। टीवी पर प्रसिद्ध कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के दर्शकों के लिए एक दुखद खबर है। जी हां! टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में डॉ. हंसराज हाथी का किरदार निभाने वाले कवि कुमार आज़ाद की आज महाराष्ट्र के मीरा रोड वॉकहार्ट हॉस्पिटल में हार्ट अटैक से निधन हो गया है। कई टीवी शो समेत बॉलीवुड की कुछ फिल्मों में अपने अभिनय से लोगों को हंसाने वाले कवि कुमार आज़ाद का निधन टेलीविजन इंडस्ट्री के लिए एक दुखद खबर है।
SAD NEWS :
” तारक मेहता का उल्टा चश्मा” के हाथी की हुई मौत
Kavi Kumar Azad famously known as Dr.Hansraaj Hathi in tarah mehta ka ulta chasmaserial died due to heart attack at Miraroad Wockhart Hospital…#RIP dost #RjAlok pic.twitter.com/omuPf9sPlP
— RJ ALOK (@OYERJALOK) July 9, 2018
मिली जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों से कवि कुमार तबियत ठीक नहीं थी। जिसके बाद पिछली रात उन्हें कोमा में शिफ्ट किया गया था। कवि कुमार आजाद मीरा रोड स्थित वॉकार्ट हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। कवि कुमार के आकस्मिक निधन के बाद फिल्म सिटी में चल रहे शूट को कैंसिल कर दिया गया है।
वेब डेस्क IBC24
Follow us on your favorite platform: