Swara bhasker Love Story: शादी की पहली सालगिरह पर स्वरा भास्कर ने शेयर की लव स्टोरी, मुस्ल‍िम लड़के फहाद अहमद से कैसे हुई मोहब्बत |

Swara bhasker Love Story: शादी की पहली सालगिरह पर स्वरा भास्कर ने शेयर की लव स्टोरी, मुस्ल‍िम लड़के फहाद अहमद से कैसे हुई मोहब्बत

Swara Bhasker Love Story:इसके बाद मार्च के महीने में उन्होंने 'शहनाई वाली' शादी धूमधाम से की थी। स्वरा और फहाद के रिश्ते के बारे में किसी को भनक तक नहीं लगी थी। अब शादी का एक साल पूरा होने के बाद एक्ट्रेस ने अपनी लव स्टोरी शेयर की है।

Edited By :   Modified Date:  February 16, 2024 / 10:39 PM IST, Published Date : February 16, 2024/10:37 pm IST

swara bhasker Love Story: नई दिल्ली। 16 फरवरी 2023 को स्वरा भास्कर ने समाजवादी पार्टी नेता के नेता फहाद अहमद से शादी करके सब को हैरान कर दिया था। स्वरा भास्कर और फहाद अहमद ने इस दिन कोर्ट मैरिज की थी। इसके बाद मार्च के महीने में उन्होंने ‘शहनाई वाली’ शादी धूमधाम से की थी। स्वरा और फहाद के रिश्ते के बारे में किसी को भनक तक नहीं लगी थी। अब शादी का एक साल पूरा होने के बाद एक्ट्रेस ने अपनी लव स्टोरी शेयर की है।

स्वरा भास्कर ने सुनाई लव स्टोरी Swara bhasker Love Story:

Swara bhasker Love Story: आपको बता दें कि कोर्ट मैरिज की सालगिरह पर स्वरा भास्कर ने पति फहाद अहमद के साथ तस्वीरें शेयर की हैं। इसके साथ उन्होंने काफी लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा है। स्वरा ने अपने कैप्शन की शुरुआत हॉलीवुड के मशहूर सिंगर एल्विस प्रेसली के गाने Can’t Help Falling In Love की लाइन से की। उन्होंने लिखा, ”Wise men say, only fools rush in…’ (समझदार लोग कहते है कि सिर्फ बेवकूफ ही जल्दबाजी करते हैं)। फहाद और मैंने शादी में जल्दबाजी की थी लेकिन हम इससे पहले तीन सालों तक दोस्त रहे। ये वो प्यार था जिसे हम दोनों ने भी पनपते हुए नहीं देखा। शायद इसलिए क्योंकि हमारे बीच अंतर बहुत सारे थे।’

उन्होंने आगे लिखा, ‘हिंदू-मुस्लिम इसमें से सबसे ऑब्वियस था। मैं फहाद से उम्र में बड़ी हूं और हम दोनों दो अलग दुनियाओं से आते हैं। मैं एक बड़े शाहर की लड़की हूं, जो मिक्स कल्चर के साथ अंग्रेजी बोलने वाले परिवार से आई है और एक छोटे शहर का लड़का वो पश्चिमी यूपी के उर्दू और हिंदुस्तानी भाषा बोलने वाले पारंपरिक परिवार से आया है। मैं हिंदी फिल्मों की एक्ट्रेस हूं और वो एक रिसर्च स्कॉलर, एक्टिविस्ट और राजनेता हैं।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by India Love Project (@indialoveproject)

‘लेकिन हमारी लिबरल आर्ट्स की पढ़ाई और वैल्यू ने हमारे देश और समाज को लेकर पॉलिटिकल नजरिया और कॉमन सोच ने हमें बात करने के लिए एक भाषा दी। हम सीएए-एनआरसी प्रोटेस्ट के दौरान दिसंबर 2019 में मिले थे। एक प्रोटेस्ट हमने साथ में ऑर्गनाइस भी करवाया था। धीरे-धीरे हमारे बीच दोस्ती हो गई। मुझे फहाद के साथ सुरक्षित महसूस होता है और हमेशा हुआ है, उसने कहा कि वो मुझसे बिना जजमेंट के डर के कोई भी बात कर सकता है।’

उन्होंने लिखा, ‘महीनों तक इंटेंस बातचीत और देर रात बातें करने के बाद मैं फहाद से पूछा अब आगे क्या करना है। उसने कहा हम एक दूसरे से एकदम अलग हैं, फिर भी कंपैटिबल हैं। वो मुझे बहुत पसंद करता है और अगर मैं 2-3 साल रुक जाऊं तो हम शादी कर सकते हैं। मैं शॉक हो गई थी लेकिन उसके आत्मविश्वास और ईमानदारी के आगे हार भी मान गई।’

स्वरा भास्कर ने आगे बताया कि उनके और फहाद के रिश्ते से दोनों के ही परिवार शॉक में थे।लेकिन कपल अपने प्यार के साथ खड़ा रहा। जब दोनों परिवार आपस में मिले तब उन्होंने कपल की मोहब्बत को अपनाया। स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत स्वरा भास्कर ने फहाद अहमद से आज से ठीक एक साल पहले शादी की थी। एक महीने बाद ही वो प्रेग्नेंट हो गई थीं। प्रेग्नेंसी के दौरान ही स्वरा ने अपने नाना-नानी के घर पर शहनाई वाली शादी की थी। आज स्वरा भास्कर एक बेटी की मां हैं और अपनी शादीशुदा जिंदगी में खुश हैं।

read more: मैंने नीतीश के राजग में लौटने की भविष्यवाणी पहले ही कर दी थी: ओवैसी

read more: एल्सटॉम ने मेरठ मेट्रो परियोजना के लिए स्वदेश-निर्मित पहली ट्रेन सौंपी