नई दिल्ली : Somy Ali On Sushant Singh Rajput Case : सुपरस्टार सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली पिछले कुछ समय से अपने बयानों और दावों के चलते लगातर सुर्ख़ियों में बनी हुई है। सोमी अली पिछले कुछ दिनों से चौंकाने वाले दावे कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने सलमान खान और ऐश्वर्या राय के रिश्ते के बारे में कई बड़े दावे किए थे। वहीं, अब सोमी अली ने दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के बारे में बड़ा दावा किया है। उनका कहना है कि सुशांत ने आत्महत्या नहीं की थी, उनकी हत्या की गई थी।
Somy Ali On Sushant Singh Rajput Case : दरअसल, सोमी अली ने रेडिट पर आस्क मी एनीथिंग (AMA) सेशन रखा था। इस सेशन के दौरान सोमी से पूछा गया, ‘सुशांत सिंह राजपूत के मामले में आपकी क्या राय है? जिस तरह से बॉलीवुड ने उन्हें घेर लिया, वो वाकई निराशाजनक है।’ इस पर सोमी ने जवाब देते हुए लिखा, ‘उनकी हत्या की गई थी। लेकिन इसे आत्महत्या का रूप दे दिया गया। एम्स के डॉक्टर सुधीर गुप्ता से पूछिए, जिन्होंने उनकी अटॉप्सी रिपोर्ट बदली। पूछिए उन्होंने उनकी अटॉप्सी रिपोर्ट क्यों बदली?’
Somy Ali On Sushant Singh Rajput Case : याद दिला दें, सुशांत सिंह राजपूत की मौत चार साल पहले हुई थी। सुशांत की मौत के चार महीने बाद एम्स मेडिकल बोर्ड ने सुशांत की मौत में हत्या की संभावना से इनकार किया था। उन्होंने इसे ‘फांसी और आत्महत्या का मामला’ बताया था। एम्स फॉरेंसिक मेडिकल बोर्ड के अध्यक्ष डॉक्टर सुधीर गुप्ता ने कथित तौर पर ये भी कहा था कि सुशांत की बॉडी पर फांसी के अलावा और कोई निशान नहीं है।
Desi Bhabhi Hot Sexy Video : देसी भाभी ने बिस्तर…
10 hours ago