मुंबई । सुनील शेट्टी की नई सीरीज हंटर रिलीज हो गई है। इस सीरीज को काफी शानदार तरीके से बनाया गया है। राहुल देव का निगेटिव किरदार आपका दिल जीत लेगा। सालों बाद सुनील शेट्टी को एक्शन अवतार में देखना उनके फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है। उनकी स्क्रीन प्रेजेंस पूरी फिल्म में कमाल है।
यह भी पढ़े : मां लक्ष्मी के आशीर्वाद से इन राशियों का होगा भाग्योदय, जातकों पर होगी धन की बारिश
मारधाड़ से भरपूर हंटर आपको शुरु से लेकर अंत तक बांधकर रखेगी। राहुल देव और सुनील शेट्टी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलती है। हंटर में सुनील ग्रे शेड रोल में नजर आते है लेकिन उनकी अदायगी पूरी सीरीज में टॉप लेवल का है। उनका डैसिंग अवतार आपको एक सेकंड के लिए बोर करने नहीं देगी। पूरे सीरीज में ढेर सारे रेट्रो सांग को बीजीएम की तरह यूज किया गया है। जो काफी अच्छा सिनेमैटिक अनुभव देता है।
यह भी पढ़े : Sofia Ansari latest sexy video : सोफिया अंसारी ने कातिल अदाओं से फिर ढाया कहर! वीडियो देख तन मन में लग जाएगी आग
इस सीरीज को फैंस काफी ज्य़ादा पसंद कर रहे है। रिलीज के कुछ घंटो के भीतर ही हंटर सोशल मीडिया में ट्रेंड करने लगा है। कई लोगों ने तो इसकी तुलना पठान फिल्म से कर दी। एक यूजर्स ने तो हंटर सीरीज को पठान से बेहतर बता दिया।
Indian Model Sexy Video : मॉडल भाभी ने फैंस पर…
2 hours agoDesi girl hot sexy video: देसी गर्ल ने बेड में…
3 hours ago