लॉकडाउन में बेरोजगार हुई द कपिल शर्मा शो की मंजू, दर्द बयां करते हुए कहा- 10 साल से जूझ रही हूं गंभीर बीमारी से | sumona chakravarti aka bhuri penned note she is unemployed and battling endometriosis since

लॉकडाउन में बेरोजगार हुई द कपिल शर्मा शो की मंजू, दर्द बयां करते हुए कहा- 10 साल से जूझ रही हूं गंभीर बीमारी से

लॉकडाउन में बेरोजगार हुई द कपिल शर्मा शो की मंजू, दर्द बयां करते हुए कहा- 10 साल से जूझ रही हूं गंभीर बीमारी से

Edited By :  
Modified Date: December 4, 2022 / 03:15 AM IST
,
Published Date: December 4, 2022 3:15 am IST

मुंबई: कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की चेन तोड़ने के लिए देश के कई राज्यों में लॉकडाउन लगा दिया गया है। लेकिन लॉकडाउन के समाज के कई वर्गों को प्रभावित किया है। लॉकडाउन ने जहां एक ओर रोजाना कमाने-खाने वालों की रोजी रोटी छीन ली है, तो वहीं दूसरी ओर फिल्म और कला जगत के भी कई लोग बेरोजगार हो गए हैं। इस बीच कपील शर्मा शो में भूरी या मंजू का किरदार निभाने वाली सुमोना चक्रवर्ती ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां किया है।

Read More: अब ‘छत्तीसगढ़ वर्चुअल स्कूल’ के माध्यम से होगी पढ़ाई, कक्षा 9वीं-10वीं और 11वीं-12वीं के छात्र ले सकेंगे प्रवेश

सुमोना चक्रवर्ती ने सोशल मीडिया पर दर्द बयां करते हुए कहा है कि ‘मैंने किसी भी पब्लिक प्लेटफॉर्म में इसके बारे में बात नहीं की है। लॉकडाउन मेरे लिए इमोशनली रुप से काफी कठिन है’। 

Read More: UP पुलिस ने इस बार शादी में कर दिया कांड, दूल्हे की दादी को ही मार दी गोली

‘मैं जॉबलेस हूं और फिर भी अपने परिवार और खुद को खिलाने में सक्षम हूं। कभी-कभी मैं दोषी महसूस करती हूं, खास तौर से जब मैं पीएमएस के कारण लो फील करती हूं। मूड स्विंग्स के कारण ने इमोशनली मुझे तोड़ कर रख दिया है। मैंने सोचा आपके साथ ये सारी चीजें शेयर कर दूं ताकि आपको भी पता चले कि हर चमकती हुई चीज सोना नहीं होती है। हालांकि, मेरे लिए ये लिखना आसान नहीं था’।

Read More: सिपाही लाकर देता था नशे की गोलियां, रातें रंगीन बनाने पति को धोखा देकर पत्नी ने लांघी सारी हदें

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sumona Chakravarti (@sumonachakravarti)

 
Flowers