Sukesh case: Long list of questions prepared for Jacqueline Fernandez

सुकेश चंद्रशेखर केस में बुरी फंसी जैकलीन फर्नांडिस, दिल्ली पुलिस ने जारी किया समन, पूछे जा सकते है ये सवाल

सुकेश चंद्रशेखर केस में बुरी फंसी जैकलीन फर्नांडिस, दिल्ली पुलिस ने जारी किया समन : Sukesh case: Long list of questions prepared for Jacqueline Fernandez ahead of summon

Edited By :  
Modified Date: December 3, 2022 / 06:06 PM IST
,
Published Date: December 3, 2022 6:06 pm IST

मुंबई । Jacqueline Fernandez badly trapped Sukesh case दिल्ली पुलिस ने सुकेश चंद्रशेखर मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज के लिए सवालों की लंबी लिस्ट तैयार की है। दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा बुधवार को जैकलीन फर्नांडीज से 200 करोड़ रुपये की जबरन वसूली के मामले में कथित तौर पर ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मामले में पूछताछ करेगी।

Read more :  Brahmastra Box office: ब्रह्मास्त्र का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन देख भड़की कंगना, बोली- ‘फर्जी हैं 70% कमाई के आंकड़े’

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने एएनआई से पुष्टि की है कि जैकलीन को कल सुबह करीब 11 बजे मंदिर मार्ग स्थित ईओडब्ल्यू कार्यालय में जांच में शामिल होने के लिए बुलाया गया है। उसी नीति अधिकारी ने पुष्टि की कि उन्होंने जैकलीन द्वारा उत्तर दिए जाने वाले प्रश्नों की एक सूची तैयार की है।

Read more : दो पूर्व मंत्रियों के 26 ठिकानों पर DVAC की छापेमार कार्रवाई, घर के बाहर समर्थक जमा, इलाके में तनाव का माहौल

प्रश्न सुकेश के साथ उसके संबंधों और उससे मिले उपहारों पर आधारित थे। अधिकारी ने कहा कि उससे यह भी पूछा जाएगा कि उस दौरान उसने कितनी बार सुकेश से फोन पर मुलाकात की या संपर्क किया। आर्थिक अपराध शाखा ने पिंकी ईरानी को भी जांच में शामिल होने के लिए तलब किया है। ईरानी ने जाहिर तौर पर सुकेश को जैकलीन फर्नांडीज से संपर्क करने में मदद की क्योंकि वह उन दोनों को जानती थी। सूत्रों के मुताबिक, मामले में और स्पष्टता लाने के लिए पूछताछ के दौरान पिंकी और जैकलीन काआमना-सामना हो सकता है। जैकलीन को सूचित किया गया है कि उसकी जांच कुछ दिनों के लिए या बैक टू बैक हो सकती है और इसलिए उसे उसी के अनुसार दिल्ली में रहने की योजना बनाने के लिए कहा गया है।

 
Flowers