Baida First Look: सुपरनैचुरल हॉरर-थ्रिलर फिल्म ‘बैदा’ का फर्स्ट लुक मेकर्स ने जारी कर दिया है। 55 सेकेंड का ये वीडियो आपके रोंगटे खड़े कर देगा। इसे देखकर आपको सोहम शाह की ‘तुम्बाड’ याद आ जाएगी। बता दें कि, ‘बैदा’ एक भ्रम जाल की कहानी है, जिसमें सुधांशु राय लीड रोल में दिखाई देंगे।
रोंगटे खड़े कर देगा 55 सेकेंड का वीडियो
बैदा के 55 सेकेंड के वीडियो में निर्जन कॉटेज, लालटेन, घना जंगल और भ्रम का जाल देखने को मिलता है, जो बेहद दिलचस्प और डरावना है। सुधांशु का किरदार अलग-अलग फ्रेम और डायमेंसन्स से गुजरता है। बैदा की पहली झलक ही इतनी दमदार है कि इसे देखने के बाद दर्शकों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं। फिल्म में चायपत्ती फेम शोभित सुजय, डिटेक्टिव बूमराह फेम मनीषा राय, तरुण खन्ना, हितेन तेजवानी, सौरभ राज जैन और प्रदीप काबरा जैसे कलाकार नजर आएंगे।
21 मार्च 2025 को रिलीज होगी बैदा
फिल्म के निर्माता सुधांशु राय और निर्देशक पुनीत शर्मा ने फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है, जिसके अनुसार बैदा 21 मार्च, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। सेंट्स आर्ट और कहानीकार सुधांशु राय के बैनर ने बैदा की पहली झलक के साथ दर्शकों की एक्साइटमेंट भी बढ़ा दी है। बता दें कि, ये फिल्म सुधांशु राय की एक लोकप्रिय ऑडियो स्टोरी पर बनी है, जिसका बैकग्राउंड भारत के हिंदी हार्टलैंड से है। वहीं, इस फिल्म के एडिटर कांतारा और 777 चार्ली पेम प्रतीक शेट्टी हैं।
Follow us on your favorite platform:
Desi Bhabhi Hot Sexy Video: देसी भाभी ने बिस्तर पर…
17 hours agoSaif Ali Khan discharged: सैफ अली खान को अस्पताल से…
21 hours ago