Suchitra of 'The Family Man' is very hot in real life, has a special

रियल लाइफ में बेहद हॉट हैं ‘The Family Man’ की सुचित्रा, विद्या बालन से है खास नाता, जल्द ही इस ऐतिहासिक फिल्म में आएंगी नजर…

Suchitra of 'The Family Man' is very hot in real life, has a special relationship with Vidya Balan, will soon be seen in this historical film : साउथ एक्ट्रेस प्रियामणि आज 37 साल की हो चुकी है। हिंदी भाषा दर्शक उन्हें फैंमिली मैन सीरीज के लिए जानते...

Edited By :  
Modified Date: December 4, 2022 / 10:56 AM IST
,
Published Date: December 4, 2022 10:56 am IST

मुंबई । साउथ एक्ट्रेस प्रियामणि आज 37 साल की हो चुकी है। हिंदी भाषा दर्शक उन्हें फैंमिली मैन सीरीज के लिए जानते है। लेकिन प्रिया हिंदी से ज्यादा साउथ में फेमस है। एक्ट्रेस ने साउथ के लगभग सभी भाषाओं में काम कर लिया है।

यह भी पढ़े : रोमांचित कर देगी ‘आश्रम सीजन 3’ की स्टोरी, बॉबी का ऐसा रोल देख पिता धर्मेंद्र शरमा जाए, ईशा और बबीता ने दिए भर भर के इंटीमेट सीन्स

किंग नागार्जुन से लेकर पुनीत राजकुमार और कार्थी से लेकर उपेंद्र के साथ प्रिया ने बड़े पर्द पर रोमांस कर लिया है। फैमिली में डिसेंट शहरी महिला का किरदार निभाने वाली प्रिया रियल लाइफ मे काफी बोल्ड और बिंदास है। एक्ट्रेस जल्द ही अजय देवगन की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म में नजर आने वाली है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

यह भी पढ़े : Samrat Prithviraj Review: ‘पृथ्वीराज’ को एक और झटका, इस मामलें में चूक गए ‘खिलाड़ी कुमार’… 

12 साल की उम्र में ही प्रियामणि ने ग्लैमर इंडस्ट्री में कदम रख दिया था।शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ में उनका आइटम नंबर ‘1234 गेट ऑन द डांस फ्लोर’ काफी पसंद किया गया था। साल 2019 में अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई वेब सिरीज ‘द फैमिली मैन’ में प्रियामणि के रोल को बहुत सराहना मिली थी। शरद केलकर और मनोज बाजपेयी के साथ उनकी जोड़ी को खूब पसंद किया गया था।

 
Flowers