‘Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah’ मुंबई। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में मेकर्स अब शो में दर्शकों के लिए एक नया कलाकार लेकर आए हैं। वैसे तो शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में स्टाइलिश और ग्लैमर की कमी नहीं है।
पढ़ें- अगर आपके पास भी है ये 1 रुपए का सिक्का.. तो बन सकते हैं 10 करोड़पति.. जानिए कैसे
‘Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah’ शो में मुनमुन दत्ता से लेकर सुनैना फौजदार तक कई जबर्दस्त खूबसूरत अदाकार मौजूद हैं। इसी बीच शो में अब नई स्टाइलिश और ग्लैमरस एक्ट्रेस की हुई है। ये एक्ट्रेस हैं अर्शी भारती, जो बेहद खबसूरत हैं।
हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥‘𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में जब से एंट्री हुई है, वो लगातार चर्चाओं में बनी हुई हैं। उनकी खूबसूरती और स्टाइल के सोशल मीडिया पर जमकर चर्चें हो रहे हैं। अर्शी भारती दिखने में इतनी खूबसूरत हैं कि उनकी फोटो देख आप भी हैरान रह जाएंगे। सोशल मीडिया पर भी अर्शी काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी ग्लैमरस फोटो शेयर करती रहती हैं।
पढ़ें- इन 7 सीटर कारों की कीमत 6 लाख से भी कम.. कमाल का है माइलेज.. जल्द चेक करें
बता दें कि अर्शी भारती जमशेदपुर की रहने वाली हैं और उनका पूरा नाम अर्शी भारती शांडिल्या है। अर्शी ने मार्केटिंग एंड एडवरटाइजिंग साइकोलॉजी फिल्म निर्माण में सर्टिफिकेट ले रखा है। वहीं आपको ये जान के हैरानी होगी कि अर्शी की उम्र महज 22 साल हैं।
पढ़ें- पत्नी को पराए मर्द के साथ संबंध बनाते देखना चाहता था शख्स.. अचानक खुली बीवी की नींद तो..
अर्शी भारती को ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में मेहता साहब के बॉस की सेक्रेटरी के किरदार में नजर आ रही हैं। उनके एंट्री लेते ही शो जबरदस्त सुर्खियों गया है। शो में अर्शी, बबिता जी यानी मुनमुन दत्ता को टक्कर देती नजर आ रही हैं। उनका अंदाज और स्टाइल ही इतना गजब है कि वो बबिता जी को मात दे रही हैं।
View this post on Instagram
IBC24 Food से मुफ्ते में जुड़ने के लिए Click करें- IBC24 Food Channel
IBC24 Food से मुफ्ते में जुड़ने के लिए Click करें- IBC24 Food Channel
Desi Bhabhi Hot Video: ब्रा पहनकर कैमरे के सामने आई…
10 hours ago