बॉलीवुड की इन एक्ट्रेस को फिल्म की शुटिंग के दौरान कभी जबरन किया गया Kiss, तो किसी ने किए भद्दे कमेंट, एक नाम रेखा का भी... | special actress faced harassment at film shooting sets rekha kamal haasan kissing scene

बॉलीवुड की इन एक्ट्रेस को फिल्म की शुटिंग के दौरान कभी जबरन किया गया Kiss, तो किसी ने किए भद्दे कमेंट, एक नाम रेखा का भी…

बॉलीवुड की इन एक्ट्रेस को फिल्म की शुटिंग के दौरान कभी जबरन किया गया Kiss, तो किसी ने किए भद्दे कमेंट, एक नाम रेखा का भी...

Edited By :  
Modified Date: December 3, 2022 / 08:10 PM IST
,
Published Date: December 3, 2022 8:10 pm IST

मुंबई: भारतीय फिल्म इंडस्ट्री बॉलीवुड में कई ऐसी ​हस्तियां हैं, जो रातों रात फर्श से अर्श तक पहुंचे हैं। लेकिन कुछ स्टार्स हैं, जिन्होंने लंबे समय तक स्ट्रगल किया। बावजूद इसके वे कुछ समय बाद इंटस्ट्री से गायब हो गए। वहीं, कुछ ऐसे स्टार्स भी हैं, जिन्हें फिल्मों के सेट्स पर प्रताड़ना झेलनी पड़ी है। बीते दिनों ऐसे ही मामलों को लेकर एक तमिल एक्ट्रेस ने बड़ा खुलासा किया था। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया था कि एक फिल्म के दौरान किसिंग सीन उन्हें बिना बताए, जबरन लिया गया था। ये बात सिर्फ एक एक्ट्रेस तक सिमित नहीं है, कई बार ऐसे मामलों का खुलासा हो चुका है। आइए बताते हैं कि कुछ ऐसे स्टार्स के बारे में, जिन्हें फिल्म की शुटिंग के दौरान प्रताड़ित किया गया…

Read More: अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप ने किया भारत दौरे का जिक्र, कहा ‘एक लाख लोगों से भरा था विश्व का सबसे बड़ा स्टेडियम’

दरअसल बॉलीवुड की मशहूर आदकारा और साउथ की वेटरन एक्ट्रेस रेखा ने बीते दिनों मीडिया से बात करते हुए बताया कि बालचंदर की फिल्म ‘पुन्नागै मन्नन’ में मैं लीड रोल में थी। इस फिल्म में एक सीन के दौरान मुझे बिना बताए ही किसींग सीन फिल्माया गया था। रेखा ने आगे बताया कि इस फिल्म में एक सीन है, जिसमें कमल हासन और रेखा आत्महत्या करने जाते हैं। इस सीन के दौरान कमल हासन ने रेखा को किस कर लिया था। इस सीन के बाद रेखा ने डायरेक्टर से बात की, लेकिन उन्होंने कहा कि इसमें कुछ भी अश्लील नहीं है, हमें बस दोनों किरदारों के बीच इमोशन और प्यार दिखाना है। रेखा ने बताया कि उन्हें इस बात का डर था कि कहीं उनके पिता इस सीन को देखकर नाराज न हो जाएं। क्योंकि इस फिल्म के लिए रेखा 10वीं की परीक्षा देकर आई थीं और वो महज 16 की थीं।

Read More: पिता के नाम पर कलंक, 4 साल के मासूम की पीट-पीटकर की हत्या

वहीं, रेखा ने अपनी बायोग्राफी द अनटोल्ड स्टोरी में बताया था कि फिल्म ‘अनजाना सफर’ में भी उन्हें ऐसे ही दौर से गुजरना पड़ा था। इस फिल्म की शुटिंग के दौरान एक रोमांटिग गाने की शुटिंग की जा रही थी। इस दौरान एक्टर विश्वजीत ने रेखा को जबरन किस करने लगे थे। हालांकि रेखा ने उन्हें हटाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने। इस दौरान शुटिंग देखने आए लोग सीटी बजाते रहे।

Read More: 7th Pay Commission: सरकार के इस फैसले के बाद 15 हजार रुपए तक बढ़ जाएगी शिक्षकों की सैलरी, मिलेगी बड़ी सौगात

फिल्म इंडस्ट्री में लंबे अरसे से गायब एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने बीते दिनों अचानक फिर बॉलीवुड में एंट्री मारी थी। इस दौरान उन्होंने मीटू मूवमेंट की शुरुआत की थी। उन्होंने नाना पाटेकर और कोरियोग्राफर गणेश आचार्या पर गलत तरीके से छूने का आरोप लगाया था। तनुश्री का कहना था कि उनके साथ यह हादसा ‘हॉर्न ओके प्लीज’ फिल्म के एक गाने की शुटिंग के दौरान हुआ था। हालांकि इस मामले में कुछ दिनों बाद नाना पाटेकर को क्लीन चिट भी मिल गई थी।

Read More: सामूहिक विवाह में 350 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में, मंच पर जमकर थिरके अनिला भेंड़िया सहित नेता और अधिकारी

एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह भी एक फिल्म की शुटिंग के दौरान ऐसे वाकये से गुजर चुकीं हैं। उन्होंने बताया कि ‘बाबूमोशाई बंदूकबाज’ फिल्म की शुटिंग के दौरान डायरेक्टर कुशन नंदी अचानक से इंटीमेट सीन का आइडिया लेकर आए, जो मुझे नवाजुद्दीन के साथ करना था। उन्होंने बताया कि इस सीन को करने के लिए मुझे गंदे शब्दों में कहा गया था, मुझे बहुत बुरा लगा था। इसके बाद मैंने सीन करे से इनकार कर दिया था और फिल्म छोड़ दी थी।

Read More: आयकर छापे पर भाजपा का सवाल, अधिकारियों के घर छापा मारने से सरकार को खतरा कैसे?

बाहुबली एक्ट्रेस और डांसर स्कारलेट मेलिस विल्सन के साथ फिल्म के सेट पर ऐसी ही एक घटना हुई थी। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि फिल्म ‘हंसा एक संयोग’ की शूटिंग के दौरान एक्टर उमाकांत राय ने स्कारलेट विल्सन को भद्दे इशारे किए। ये देखकर स्कारलेट बर्दाश्त नहीं कर सकीं और उन्हें जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। बाद में उमाकांत राय भी इस पर बुरी तरह भड़के थे।

Read More: आईटी रेड: बीजेपी सांसद की चेतावनी, अधिकारियों के सभी कारनामों पर केंद्र सरकार की नजर, स्वास्थ्य मंत्री ने लिखा राज्यपाल को पत्र