Top 10 Most Popular Actors

Top 10 Most Popular Actors: पॉपुलर एक्टर्स की टॉप 10 लिस्ट में साउथ के सुपर स्टार्स का दबदबा, पहले नंबर पर है इस एक्टर का नाम

Top 10 Most Popular Actors: पॉपुलर एक्टर्स की टॉप 10 लिस्ट में साउथ के सुपर स्टार्स का दबदबा, पहले नंबर पर है इस एक्टर का नाम

Edited By :  
Modified Date: December 22, 2024 / 09:23 PM IST
,
Published Date: December 22, 2024 9:22 pm IST

नई दिल्ली। Top 10 Most Popular Actors: बॉलीवुड एक्टर से लेकर साउथ के सुपर स्टार तक ने अपनी दमदार एक्टिंग से फैंस का दिल जीता है। वहीं अब टॉप 10 मोस्ट पापुलर एक्टर्स की लिस्ट जारी की गई है। जिसमें सबसे ज्यादा साउथ के एक्टर्स के नाम शामिल है। जिन्होंने फैंस के बीच अपने नाम का झंडा गाड़ दिया है। तो चलिए जानते हैं इस लिस्ट में किस-किस का नाम शामिल है।

Read More: Khushi Kapoor Hot Pics: शॉर्ट पर्पल ड्रेस में खुशी कपूर ने गिराई हुस्न की बिजली, तस्वीरें देख फैंस हुए दीवाने 

प्रभास – लिस्ट में पहला नाम बाहुबली एक्टर प्रभास का है। इस साल एक्टर की फिल्म कल्कि 2898 एडी रिलीज हुई थी। प्रभास साउथ के साथ-साथ हिंदी के दर्शकों के भी फेवरेट हैं।

Photo Credit: actorprabhas Instagram

Photo Credit: actorprabhas Instagram

विजय थलपति- लिस्ट में दूसरा नंबर साउथ के एक्टर विजय का है। इस साल विजय की फिल्म द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम रिलीज हुई है। फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला है।

Photo Credit: actorvijay Instagram

Photo Credit:
actorvijay Instagram

अल्लू अर्जुन- फायर नहीं वाइलफायर वाले अल्लू अर्जुन का नाम लिस्ट में तीसरे नंबर पर है। इन दिनों अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 एक के बाद एक बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचती जा रही है।

Photo Credit: alluarjunonline Instagram

Photo Credit: alluarjunonline Instagram

शाहरुख खान- बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान का नंबर लिस्ट में चौथा है। बता दें, टॉप 10 की लिस्ट में सलमान खान का नाम शामिल नहीं है।

Photo Credit: iamsrk Instagram

Photo Credit: iamsrk Instagram

जूनियर एनटीआर- लिस्ट में साउथ के स्टार जूनियर एनटीआर का नंबर पांचवा है। इस साल जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा पार्ट 1 रिलीज हुई है।

Photo Credit: jrntr Instagram

Photo Credit: jrntr Instagram

अजित कुमार- साउथ के स्टार अजित कुमार का लिस्ट में छठा नंबर है। रिपोर्ट्स की मानें तो साल 2025 में अजित की दो फिल्में रिलीज होनी हैं।

Photo Credit: ajithkumar_offllInstagram

Photo Credit: ajithkumar_offll
Instagram

महेश बाबू- लिस्ट में सातवां नंबर भी साउथ के एक्टर का है। महेश बाबू की इस साल फिल्म गुंटूर कारम रिलीज हुई है। इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

Photo Credit: maheshbabu_official.fp Instagram

Photo Credit: maheshbabu_official.fp Instagram

सूर्या – साउथ के सुपरस्टार सूर्या का लिस्ट में आठवां नंबर है। इस साल उनकी फिल्म कंगुवा रिलीज हुई है। फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

Photo Credit: actorsuriyaInstagram

Photo Credit: actorsuriya
Instagram

राम चरण – लिस्ट में 9वां नंबर राम चरण का है। राम चरण को फिल्म आरआरआर के लिए दर्शकों का खूब प्यार मिला। साल 2025 में उनकी फिल्म गेम चेंजर रिलीज हो सकती है।

Photo Credit: alwaysramcharan Instagram

Photo Credit: alwaysramcharan Instagram

 

अक्षय कुमार- लिस्ट में 10वां नंबर अक्षय कुमार का है। हाल ही में उनकी फिल्म सिंघम अगेन रिलीज हुई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया प्रदर्शन किया है।

Photo Credit: akshaykumar Instagram

Photo Credit: akshaykumar Instagram

 

RSS प्रमुख मोहन भागवत ने मुस्लिम धार्मिक स्थलों पर हिन्दू धर्मस्थल होने के दावों की आलोचना करते हुए इसे कुछ लोगों द्वारा खुद को हिंदूवादी नेता के तौर पर स्थापित करने की कोशिश करार दिया है | इस मुद्दे पर आपकी क्या राय है –
क्या विवादित मुस्लिम धर्म स्थलों का सर्वे होना चाहिए?

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp